कई घंटों तक रनवे पर खड़ा रहा यात्रियों से भरा विमान
लखनऊः रविवार शाम लखनऊ हवाई अड्डे पर काफी हंगामा हुआ. दरअसल, शाम 7.30 बजे तकनीकी कारणों से लखनऊ से चेन्नई की उड़ान में देरी हुई. यह देरी एक या दो घंटे की नहीं बल्कि 4 घंटे की थी, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गर्मी से परेशान हुए यात्री
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से चेन्नई जाने वाले विमान में कुछ तकनीकी खामियां हो गई थीं, जिसके कारण यह उड़ान 4 घंटें विलंब से उड़ी. वहीं, यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नहीं बता सके देरी का कारण
इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 518 शाम को 7:30 बजे लखनऊ से उड़ान भर्ती है. रविवार को यात्री समय पर बोर्डिंग करा कर विमान में बैठ चुके थे. विमान का इंजन चालू नहीं था जिससे कूलिंग नहीं हो रही थी. दो घंटे बीत गए लेकिन विमान के क्रू सदस्य यात्रियों को देरी का कारण नहीं बता सके. इसी बीच कुछ यात्री विमान से नीचे उतर आए. सूत्रों का कहना है कि विमान के केबिन प्रेशर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण देरी हुई.
सोशल मीडिया पर छलका दर्द
विमान में सवार यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर तकलीफ साझा की. कोलकाता निवासी एक महिला यात्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा की रनवे लाइट खराब होने के कारण. यात्रियों को हंगामे के बाद बताया गया कि विमान 12:30 बजे उड़ान भरेगा. उनको चेन्नई पहुंचने का समय 2:50 बताया गया.