इंदौर :170 करोड़ी शुक्ला के सामने भार्गव की संपत्ति 1% ही …. ?

इंदौर के भाजपा कैंडिडेट के पास सिर्फ 1 कार, जानिए पूरी डिटेल

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला केवल 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं। जबकि, पुष्यमित्र भार्गव ने देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से BA-LLB, LLM (बिजनेस लॉ) किया है। साथ ही भार्गव ने मुंबई के एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ से डिप्लोमा और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में डिप्लोमा भी किया है। उनकी पत्नी जूही भी वकील हैं।

75 गाड़ियों के मालिक शुक्ला, भार्गव के पास सिर्फ दो कार

संजय शुक्ला 75 गाड़ियों के मालिक हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 50 गाड़ियां थीं। शुक्ला को नंबर 9000 से काफी प्यार है…। उनकी BMW, मर्सीडीज लेकर रेंज ओवर कार का नंबर 9000 है। पिछले तीन साल की बात करें तो उनकी गाड़ियों के बेड़े में 25 वाहनों का इजाफा हुआ है। जिसमें लग्जरी कार के अलावा JCB, डंपर, क्रेन, ट्रक, हाइड्रा क्रेन, ट्रैक्टर-ट्राॅली, ट्रेलर, बाइक, स्कूटर, डंपर सभी प्रकार की गाड़ियां हैं। दूसरी ओर पुष्यमित्र के पास सिर्फ होंडा सिटी कार और उनकी पत्नी जूही के पास टोयोटा इटियोस कार है।

बैंक खातों की रकम में जमीन-आसमान का फर्क

संजय शुक्ला के पास 68 लाख रुपए से ज्यादा कैश और पत्नी अंजलि के पास 67 हजार रुपए कैश हैं। संजय के पास एफडी और अन्य जमा के रूप में बैंक में 3 करोड़, 14 लाख, 46 हजार, 975 रुपए और पत्नी के खाते में 7 लाख, 77 हजार, 963 रुपए जमा हैं। शुक्ला के पास 12 करोड़, 66 लाख, 80 हजार रुपए मूल्य का आवासीय भवन है।

भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव के पास बैंक खातों, पॉलिसी, ज्वेलरी, दो कार, दो फ्लैट, एक आवासीय भूखंड आदि मिलाकर लगभग सवा करोड़ रुपए की संपत्ति है। भार्गव के दो बैंक खातों में 7 लाख 80 हजार रुपए जमा है। पत्नी जूही के दो खातों में कुल 95 हजार रुपए जमा है। भार्गव के पास दो पॉलिसी से 16 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर है। वहीं पत्नी के नाम कोई पॉलिसी नहीं है। बेटे संघमित्र का एक लाख रुपए का बीमा है।

शुक्ला के पास 3 करोड़, भार्गव के पास 9 लाख के जेवर

संजय शुक्ला ने बताया कि उनके पास 4 हजार ग्राम सोना और 2600 ग्राम चांदी है, जिसकी कुल कीमत 1.65 करोड़ है। वहीं उनकी पत्नी के पास 6 हजार ग्राम सोना और 3 हजार ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1.75 करोड़ है। वहीं भार्गव के पास 49 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य 2,75000 रुपए है। उनकी पत्नी के पास 6 लाख 33 हजार रुपए कीमत के 151 ग्राम सोने के गहने हैं।

शुक्ला दंपति पर 50 करोड़ का कर्ज, भार्गव पर 26 लाख का

संजय शुक्ला पर 32 करोड़ 85 लाख रुपए और पत्नी पर 16 करोड़ 90 लाख रुपए का लोन है। शुक्ला के पास रिवॉल्वर भी है। जमीन की बात करें तो जाख्या, बारोली, बड़ा बांगड़दा और पिपल्या कुम्हार में कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 26 करोड़ 42 लाख रुपए है। हालांकि सरकारी आवास, बिजली, पानी, टेलीफोन, मोबाइल बिल का उन पर कोई बकाया नहीं है।

पुष्यमित्र पर लगभग 15 लाख 74 हजार रुपए और उनकी पत्नी पर 9 लाख 99 हजार रुपए, दोनों पर कुल मिलाकर करीब 26 लाख रुपए की देनदारियां हैं। भार्गव के पास दो फ्लैट और एक आवासीय भूखंड है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।

AAP के प्रत्याशी कमल कुमार गुप्ता भी करोड़पति

आप उम्मीदवार एडवोकेट कमल कुमार गुप्ता ने शनिवार को नामांकन जमा करा दिया है। शपथ पत्र में उन्होंने बताया, उनके पास 2008 मॉडल महिंद्रा लोगन और 2017 मॉडल बलेनो कार है। छोटा बांगड़दा में साढ़े 12 हजार स्क्वायर फीट का भूखंड है। पत्नी के नाम पर साधना नगर में मकान और उसी के लगा हुआ प्लॉट है। कैलाश मार्ग और बीसीएम हाइट्स में पत्नी के नाम से दो फ्लैट हैं। दोनों फ्लैट पर 24 लाख रुपए का लोन चल रहा है। गुप्ता के पास दस तोला और उनकी पत्नी के पास 25 तोला सोना है। पत्नी के पास दो करोड़ पांच लाख रुपए और गुप्ता के पास 62 लाख रुपए कीमत की जमीन है। कुल संपत्ति दो करोड़ 85 लाख रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *