ग्वालियर : भाजपा की महापौर प्रत्याशी करोड़पति…:
कांग्रेस प्रत्याशी शोभा पर न कार न बंगला, सुमन पर गाड़ी, आलीशान मकान, लग्जरी कार….
क्या आप जानते हैं कि ग्वालियर में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार पर खुद की चार पहिया गाड़ी और मोटा बैंक बैलेंस तक नहीं हैं। उनके पास 200 ग्राम पुश्तैनी सोना और 18 लाख रुपए का एक फ्लैट हैं, जबकि उनके पति कांग्रेस से विधायक है, वहीं भाजपा प्रत्याशी सुमन शर्मा करोड़पति हैं। उनके पास आलीशान मकान, जमीन, दो पेट्रोल पंप, 225 ग्राम सोना, गाड़ी सब कुछ है।
यह हाल ही में उनके महापौर के लिए भरे गए नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र से पता लगा है। दोनों ही नेताओं पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। न उनके नाम पर कोई लाइसेंसी हथियार है। पर दोनों जमीन और समाज से जुड़ी नेता हैं और जमीनी स्तर पर काम करना जानती हैं। जहां शोभा तीन बार से पार्षद हैं तो सुमन भाजपा के प्रदेश महिला मोर्चा में सदस्य हैं। शोभा 20 साल पहले पार्षद का चुनाव हार चुकी हैं। अब देखते हैं आने वाले दिनों में इनके बीच टक्कर क्या रंग दिखाती है।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी के पास 1.89 करोड़ की सम्पत्ति
ग्वालियर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा करोड़पति हैं। 59 वर्षीय एमए पास सुमन के पास 1.89 करोड़ की संपत्ति, नकदी व बैंक बेलेंस है। इसमें बैंक में जमा कैश, म्युचुअल फंड और डाक वचत पत्र भी शामिल हैं। लग्जरी कार के साथ-साथ 225 ग्राम सोना और 660 ग्राम चांदी भी है। भाजपा प्रत्याशी ने शपथ पत्र में बताया कि दो लाख पांच हजार 718 रुपए नकद के अलावा उनके पास विभिन्न खातांे में लगभग 50 लाख रुपए हैं जिनमें 26.20 लाख रुपए SBI में, 14.03 लाख रुपए बैंक आफ महाराष्ट्र, 06.06 लाख रुपए सेंट्रल बैंक, 2.40 लाख रुपए बैंक आफ इंडिया और 2 लाख रुपये एक्सिस बैंक में जमा हैं। 69. 22 लाख रुपए के म्यूचुअल फंड, 91 हजार रुपये डाक वचत पत्र में निवेश किए हैं। इसके अलावा लगभग 20 लाख रुपए के लगभग बीमा पॉलिसी है। सुमन के पास कोई लाइसेंसी हथियार नहीं है। उनके पास पति के दो पेट्रोल पंप है। साथ ही एक 15 लाख रुपए की लग्जरी कार क्रेटा है। इंद्रमणि नगर में आलीशान मकान और जमीन भी है।
शोभा के पास नहीं लग्जरी कार, बैंक व घर पर सिर्फ 4.10 लाख रुपए
ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार भाजपा उम्मीदवार के मुकाबले काफी कम अमीर हैं। उनके बैंक खातों में 3.42 लाख रुपए जमा हैं, जबकि 68 हजार रुपए घर पर नकद हैं, जबकि उनके नाम पर हरिशंकरपुरम में एक फ्लैट है । जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है। जबकि उनके पति विधायक सतीश सिकरवार के पास 52 हजार 300 रुपये की नकदी है। शोभा के पास कोई हथियार का लायसेंस नहीं है, जबकि उनके पति के नाम पर रिवाल्वर, एक बंदूक का लायसेंस है। शोभा सिकरवार ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके विभिन्न बैंक खातों में तीन लाख 42 हजार रुपये जमा हैं, जबकि राष्ट्रीय बचत योजना में 89 हजार एवं डाकघर में 1 हजार 171 रुपए जमा हैं। साथ ही उनके पास 10 लाख रुपए कीमत के करीव 200 ग्राम सोने के जेवरात हैं। शोभा सिकरवार ने जीवाजी विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में पीएचडी भी की है। वहीं उनके पति सतीश सिकरवार के पास ललितपुर कालोनी में 2000 वर्गफीट का आलीशान मकान है, जिसकी वर्तमान में कीमत 47 लाख रुपये है।