Bhind .. गड्ढों में तब्दील हुई सड़क …? परा-सुरपुरा मार्ग हुआ जर्जर, पैचवर्क नहीं होने से राहगीर हो रहे हैं परेशान

परा गांव से उप तहसील सुरपुरा तक पहुंचने के लिए करीब छह साल पहले पांच किलोमीटर लंबा पक्के मार्ग का निर्माण हुआ था। लेकिन अब यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस कारण से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं। इसके अलावा रोड के किनारे बसे गांव के ग्रामीण लोग भी परेशान हैं।

उन्होंने रोड पर पैचवर्क कराने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर मांग की है। लेकिन उसके बाद भी पैचवर्क का काम नहीं हुआ। गौरतलब है कि रोड जर्जर होते ही इस मार्ग से वाहनों का निकलना भी बंद हो गया है। ज्यादातर वाहन सुरपुरा से प्रतापपुरा होते हुए भिंड के लिए निकल जाते हैं।

क्षेत्र के मनेपुरा, क्यारीपुरा, बिजौरा,चिलौंगा, कौसड़, सोनेलाल का पुरा, कारे का पुरा,सुरपुरा,दतावली, चितावली सहित आदि गांव के ग्रामीणों का इसी मार्ग से होकर भिंड के लिए आवागमन रहता है। इन दिनों मार्ग पर उभरे गड्ढों में पानी भरा हुआ है।जिसके कारण अनजान वाहन चालक रोड पर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया है, मगर सड़क के पैचवर्क को लेकर जिम्मेदार गंभीर दिखाई नहीं पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *