भिण्ड : शहर के सदर बाजार का अतिक्रमण हटाने में विफल हुआ प्रशासन

न फुटपाथ से दुकानें हटीं और ना ही टूट पाए सड़क की जद में बने पक्के निर्माणशहर के ….
हर रोज रहते हैं बाजार में जाम जैसे हालात

भिण्ड. शहर के सदर बाजार का अतिक्रमण हटा पाने में प्रशासन लगभग नाकाम हो गया है। उक्त बाजार में न तो दोनों ओर जमे फुटपाथ को हटाया गया है और ना ही सडक़ की जद में बने पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। ऐसे में आमजन को जाम के हालात का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि सदर बाजार के दोनों ओर कई साल पूर्व सडक़ किनारे 10 फीट से 17 फीट तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन बना लिए गए थे। ऐसे में नापजोख में उक्त अतिक्रमण स्पष्ट हो जाने के उपरांत प्रशासन ने उसे हटाने की कार्ययोजना तैयार कर ली थी। लेकिन अंतत: अतिक्रमण के खिलाफ शुरू होने वाली मुहिम की हवा निकल गई। बताया गया है कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम के विरोध में सदर बाजार के ही कुछ लोगों ने न्यायालय में याचिका दायर कर अड़ंगा लगा दिया है। लिहाजा प्रशासन उससे आगे की रणनीति तय नहीं कर पाया। ऐसे में सदर बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई खटाई में पड़ गई है।

फुटपाथ पर स्थाई रूप से जमाईं दुकानें

फुटपाथ पर दुकाने लगाने वालों को यह जानकारी होने पर कि सदर बाजार में रोड किनारे बने भवन पहले से ही अतिक्रमण में हैं तो भला वे अपनी दुकानें फुटपाथ से क्यों हटाएं। और तो और कुछ फुटपाथी दुकानदारों ने उनके भवन या दुकान के सामने फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने के एवज में पैसा देना भी बंद कर दिया है। फुटपाथ के दुकानदारों का कहना है कि बड़े अतिक्रामकों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है तो प्रशासन उन्हें कैसे बेदखल कर सकता है।

सदर बाजार में फुटपाथ पर लगी दुकानों और पूर्व से जमे स्थाई पक्के अतिक्रमण के चलते दोनों साइड की रोड संकरी हो गई है। लिहाजा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक करीब तीन से चार घंटे तक बाजार में जाम के हालात बन जाते हैं। उक्त बाजार से मोटरसाइकिल से गुजरने पर भी 600 से 700 मीटर की गांधी मार्केट से परेड चौराहे की दूरी तय करने में 08 से 10 मिनट का वक्त लग रहा है।

आचार संहिता के चलते फिलहाल कार्यवाही रुक गई है। आगे इस संबंध में रणनीति तय कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं फुटपाथियों को हॉकर्सजोन में विस्थापित कराने की कार्रवाई की जाएगी। -हरीबाबू शाक्यवार, प्रभारी सीएमओ नपा भिण्ड

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *