भिण्ड : शहर के सदर बाजार का अतिक्रमण हटाने में विफल हुआ प्रशासन
भिण्ड. शहर के सदर बाजार का अतिक्रमण हटा पाने में प्रशासन लगभग नाकाम हो गया है। उक्त बाजार में न तो दोनों ओर जमे फुटपाथ को हटाया गया है और ना ही सडक़ की जद में बने पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। ऐसे में आमजन को जाम के हालात का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि सदर बाजार के दोनों ओर कई साल पूर्व सडक़ किनारे 10 फीट से 17 फीट तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन बना लिए गए थे। ऐसे में नापजोख में उक्त अतिक्रमण स्पष्ट हो जाने के उपरांत प्रशासन ने उसे हटाने की कार्ययोजना तैयार कर ली थी। लेकिन अंतत: अतिक्रमण के खिलाफ शुरू होने वाली मुहिम की हवा निकल गई। बताया गया है कि अतिक्रमण विरोधी मुहिम के विरोध में सदर बाजार के ही कुछ लोगों ने न्यायालय में याचिका दायर कर अड़ंगा लगा दिया है। लिहाजा प्रशासन उससे आगे की रणनीति तय नहीं कर पाया। ऐसे में सदर बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई खटाई में पड़ गई है।
फुटपाथ पर स्थाई रूप से जमाईं दुकानें
फुटपाथ पर दुकाने लगाने वालों को यह जानकारी होने पर कि सदर बाजार में रोड किनारे बने भवन पहले से ही अतिक्रमण में हैं तो भला वे अपनी दुकानें फुटपाथ से क्यों हटाएं। और तो और कुछ फुटपाथी दुकानदारों ने उनके भवन या दुकान के सामने फुटपाथ पर अपनी दुकान लगाने के एवज में पैसा देना भी बंद कर दिया है। फुटपाथ के दुकानदारों का कहना है कि बड़े अतिक्रामकों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है तो प्रशासन उन्हें कैसे बेदखल कर सकता है।