भिण्ड की 6 जनपद पंचायतों के नतीजे …? भिण्ड के सभी नतीजे घोषित; बाकी जनपदों में रिजल्ट का इंतजार
भिंड जिले में जनपद सदस्य के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। भिंड जनपद के 25 वार्डों में जनपद सदस्य के लिए 100 से भी अधिक लोगों ने उम्मीदवारी जताई थी। पिछले दिनों भिंड में द्वितीय चरण के मतदान में वोट डाले गये थे। जिसकी गणना पूरी होने के बाद रिजल्ट घोषित होना शेष था। आज 14 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें वार्ड नौ से निर्विरोध निर्वाचित जनपद सदस्य समेत सभी 25 सीटों की घोषणा की जा चुकी है।
अटेर जनपद के सभी 25 वार्डों के नतीजे घोषित –
भिण्ड जनपद के सभी 25 वार्डों के नतीजे घोषित –
भिण्ड जनपद के 25 वार्डों के नतीजे
खबरें और भी हैं…