कमलनाथ की बात मान लेते तो होता शिवराज का जलवा! …? महापौर चुनाव डायरेक्ट कराकर गंवाए 7 नगर निगम, जानिए कैसे…

मध्य प्रदेश में महापौर के डायरेक्ट वोटिंग से चुनाव कराने की जिद बीजेपी को भारी पड़ी। उसने अपने कब्जे वाले 16 में से 7 नगर निगम गंवा दिए। यहां तक कि दो अन्य नगर निगम जैसे-जैसे जीत पाई। यानी कुल मिलाकर बीजेपी को बड़े शहरों में डायरेक्ट चुनाव से भारी नुकसान उठाना पड़ा। जबकि वह इन-डायरेक्ट चुनाव कराती तो सरकार के दम पर सभी नगर निगमों में अपना महापौर बैठा सकती थी। वर्तमान स्थिति में उसने 16 में से 14 नगर निगम बोर्ड में क्लीयर मेजोरिटी से कब्जा किया है। यह मिलकर आसानी से अपना मेयर चुनते लेकिन डायरेक्ट चुनाव के कारण 16 में से 5 महापौर की कुर्सी कांग्रेस, 1 निर्दलीय और 1 आम आदमी पार्टी ले उड़ी।

जानिए आखिरी कमलनाथ की कौन सी बात शिवराज ने नहीं मानी थी

कमलनाथ के तत्कालीन सरकार ने महापौर, नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके (इनडायरेक्ट) से कराने का अध्यादेश लेकर आई थी। तख्तापलट के बाद शिवराज सरकार ने कमलनाथ का फैसला पलट दिया। शिवराज सरकार महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके (डायरेक्ट) से कराने का अध्यादेश ले आई। यानी वह चाहती थी कि सीधे जनता ही महापौर चुने। बाद में उसने यही तय किया और उसी रास्ते से चुनाव भी लड़ी। अंतत: हुआ यह कि 16 में 7 महापौर प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। जबकि देखा जाए तो इन शहरों में पार्षदों का बहुमत बीजेपी का ही है। यदि इनडायरेक्ट चुनाव हो रहे होते तो आज बीजेपी सभी शहरों में अपना महापौर भी बना लेती। अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

यह 16 नगर निगम के महापौर की तुलना है। भाजपा को 44% सीट का नुकसान हुआ।

शिवराज भी चाहते थे अप्रत्यक्ष तरीके से हो मेयर चुनाव, संगठन ने नहीं चलने दी

डायरेक्ट चुनाव कराने को लेकर भाजपा संगठन और शिवराज सरकार शुरू से ऊहापोह में थी। पहले कमलनाथ का फैसला पलटकर बताया कि हम डायरेक्ट चुनाव चाहते हैं। बाद में यह फैसला किया कि नहीं, हम भी इन डायरेक्ट ही चुनाव कराएंगे यानी महापौर को पार्षद मिलकर चुनेंगे। बाद में चुनाव से ठीक पहले तय कर दिया कि नहीं, पहले वाला फैसला ही ठीक था, सीधे जनता के जरिए ही महापौर चुने जाएंगे। इन सबके बीच शिवराज ने फैसला किया था कि मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव उसी सिस्टम से होंगे, जैसा कमलनाथ चाहते थे। यानी महापौर और अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी इनडायरेक्ट से होंगे। इसको लेकर शिवराज सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि नगरीय निकायों के चुनाव इनडायरेक्ट प्रणाली से ही कराएं। बावजूद संगठन के दबाव के बाद उन्हें अपना फैसला पलटना पड़ा।

भाजपा ने जमकर किया था विरोध
महापौर और निकाय अध्यक्षों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के कमलनाथ के फैसले को भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या बताया था और जमकर विरोध किया था। भाजपा के सभी पुराने महापौर इस फैसले के खिलाफ तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन से मिले थे। वहीं चुनाव होने से पहले संगठन स्तर पर लगातार बैठकें चलीं। यह मामला दिल्ली तक पहुंचा। इसके बाद निर्णय लिया गया कि महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष तरीके से होगा, यानी जनता अपना मेयर खुद चुनेगी। इसके अलावा नगर पालिका और नगर परिषद का अध्यक्ष अप्रत्यक्ष तरीके से कराने पर सहमति बनी।

विधायक भी नहीं चाहते कि महापौर-अध्यक्ष को जनता चुने
सरकार के सूत्रों का दावा है कि भाजपा के MLA नहीं चाहते कि महापौर-नपा अध्यक्ष, जनता के वोट से जीतकर आएं। उनका मानना है कि जनता द्वारा चुने गए महापौर-अध्यक्ष स्थानीय स्तर पर सियासी तौर पर सांसद-विधायकों से ज्यादा ताकतवर रहते हैं, जबकि पार्षदों द्वारा चुने जाने पर महापौर का कद विधायकों की अपेक्षा कम रहता है।

जानिए, 16 नगर निगम में कहां किसके कितने पार्षद…

नगर निगम कुल वार्ड भाजपा कांग्रेस अन्य
भोपाल 85 58 22 05
इंदाैर 85 64 19 02
ग्वालियर 66 34 25 07
जबलपुर 79 44 26 09
खंडवा 50 28 13 09
बुरहानपुर 48 19 15 14
छिंदवाड़ा 48 18 26 04
उज्जैन 54 37 17 00
सागर 48 40 07 01
सिंगरौली 45 23 12 10
सतना 45 20 19 06
कटनी 45 27 15 3
रीवा 45 18 16 11
मुरैना 47 15 19 13
रतलाम 49 30 15 4
देवास 45 32 08 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *