लोकसभा के 30% सांसदों पर रेप, लूट और हत्या जैसे गंभीर आरोप, विधानसभाओं की भी यही स्थिति …

MLA ने प्रेग्नेंट महिला से किया रेप, फरार …?

अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक पर प्रेग्नेंट महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि बीजेपी विधायक लोकम तासर ने राजधानी ईटानगर स्थिति अपने घर पर बाथरुम से खींच कर उसके साथ बलात्कार किया। आरोप लगने के बाद बीजेपी विधायक लोकम तासर फरार हो गया। उसने गिरफ्तारी के डर से राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा भी नहीं लिया।

पिछले दिनों आरोपी विधायक ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया।

आरोप लगने के एक महीने बाद भी आरोपी विधायक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
आरोप लगने के एक महीने बाद भी आरोपी विधायक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुराने दागी हैं विधायक, बेटा ड्रग्स केस में पकड़ाया था

बीजेपी विधायक इससे पहले भी आरोपों में फंसते रहे हैं। पिछले दिनों उनके बेटे लोकम लुलु को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। मौजूदा आरोप पर विधायक का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन उनके पीआरओ की तरफ से कहा गया है कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित है और फंसाने के लिए लगाया गया है।

सदनों में बड़ी संख्या में हैं दागी ‘माननीय’

लोकम तासर इकलौते विधायक नहीं हैं जिस पर इस तरह के आरोप लगे हैं। तमाम राज्यों की विधानसभा और लोकसभा-राज्यसभा में बड़ी संख्या में ऐसे माननीय हैं, जिन पर रेप, हत्या और लूट जैसे मामले दर्ज हैं।

नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त लोकसभा के 233 सांसदों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से 30% सांसदों के ऊपर हत्या, रेप और लूट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

विधानसभाओं की भी वही है स्थिति

दाग़ी सदस्य के मामले में राज्यों की विधानसभाएं संसद के आगे खड़ी नजर आती हैं। उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक विधानसभा सदस्य आपराधिक रिकार्ड वाले हैं। इनमें से 40% के खिलाफ रेप, हत्या, लूट, दंगा जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। मध्यप्रदेश के 41%, राजस्थान के 23% विधायक आपराधिक रिकार्ड वाले हैं।

माननीयों के खिलाफ लंबित हैं 5 हजार मुकदमे

डॉयचे वेले की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल देश भर में सांसदों और विधायकों के खिलाफ 4,984 मामले लंबित हैं। इनमें से लगभग एक हजार मामले पिछले तीन साल में दर्ज हुए हैं। बाकी के ज्यादातर मामले कई सालों से अदालतों में लंबित पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *