यह तो जुल्म है- स्कूल वाहनों में ढोए जा रहे क्षमता से अधिक बच्चे
दो साल बाद नया शिक्षण सत्र शुरू …?
कोविड- 19 संक्रमण काल के दो साल बाद नया शिक्षण सत्र शुरू हुआ है तो कई तरह की खामियां भी सामने आ रही हैं। स्कूल के वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे ढोए जा रहे हैं एक मैजिक वाहन की क्षमता 10 बच्चों को बैठाने की है लेकिन इसमें डेढ़ से दो गुने तक बच्चे बैठाए जा रहे हैं। यह आलम तब है जब इन दिनाें भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। घर से स्कूल आते ओर वापस लौटते समय बच्चे गर्मी से बेहाल हो रहे हैँ।
इस बारे में जब एक स्कूल संचालक से बात की गई तो उनका कहना था कि कोरोना काल में हर कोई प्रभावित हो गया है। कई वाहन चालकों ने अपने वाहन को कबाड़ में बेच दिया है ऐसे में वाहनों की कमी हो गई है। जबकि बच्चों को बुलाना और घर वापस भेजना भी है ऐसे में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं।