भिंड /लहार : सुरक्षा के लगाए कैमरे ही हो गए चोरी, नपा ने लगवाए थे 32 सीसीटीवी

नगर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए प्रमुख स्थानों के सीसीटीवी कैमरे बंद ….
सुरक्षा के लगाए कैमरे ही हो गए चोरी, नपा ने लगवाए थे 32 सीसीटीवी…

लहार. नगर में निगरारी के लिए 28 लाख की लागत से लगाए गए सभी 32 कैमरे बंद हैं। इनमें से 6 कैमरे चोरी हो गए और कई की केबिल भी चोरी हो गई है। नपा अधिकारी इसके पीछे अवैध रेत माफिया के हाथ होने की बात कह रहे हैं।

लहार के मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा के लिए दो साल पहले नगर पालिका की ओर से 32 कैमरे लगाए थे। कैमरों की डिस्प्ले के लिए थाना परिसर में एक एलईडी लगाई गई। जिसमें सभी कैमरे दिखाई देते थे। कुछ दिनों बाद ही मुख्य मार्ग, बस स्टैंड, लोहिया चोक, पुलिस थाना क्षेत्र, महाराणा प्रताप चौक सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए। यहां तक कि कई कैमरे की केबल चोरी हो गई। उसके बाद कुछ स्थानों से कैमरे ही गायब हो गए।

क्षेत्र में हो रहा अवैध रेत खनन

लहार में आधा दर्जन से अधिक घाट हैं जहां पर रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है। सूत्रों के अनुसार शहर के प्रमुख मार्ग से यह वाहन गुजरते हैं ऐसे में कैमरे में वाहन के फुटेज न रिकार्ड हो जाएं इसलिए इन लोगों ने कई जगहों पर केबिल काट दी तो कई कैमरे ही हटा दिए। वर्तमान में सभी 32 कैमरे बंद हैं। इस पर न तो नपा अधिकारी और न ही पुलिस इन्हें ठीक करने की दिलचस्पी दिखा रही है।

कहां कैसे हालात

लहार में महाराणा प्रताप चौराहे पर तीन कैमरे लगे हुए हैं। लोहिया चौक पर तीन कैमरे लगे हैं। थाने के सामने तीन कैमरे लगे हुए हैं। लोहिया चोक पर लगे तीन में से दो कैमरे ही चोरी हो गए। एक कैमरा ही खंबे पर लगा रह गया है। नगर में लगे सभी 32 कैमरों में से एक भी काम नहीं कर रहा है। न ही उसकी रिकार्डिंग हो पा रही है। यही हाल रहा तो बड़ा हादसा होने पर सुरक्षा के नाम पर पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगेगा।

 

पु
लिस थाने के बाहर लगे कैमरे बंद,, थाना परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की डिस्प्ले, कैमरे बंद, लोहिया चौके पर तीन से दो कैमरे चोरी, एक बाकी।

28 लाख में 8 पोल पर लगाए गए थे 32 कैमरे,

नगर में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी की स्थिति के बारे में नगर पालिका को पत्र लिखकर भी सूचित किया गया है। उनकी ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नपा को रखरखाव करना है।

शिव सिंह यादव, थाना प्रभारी लहार।

कंपनी की ओर से नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरे नगर में लगाए गए थे। उनका रख रखाव भी करवाया जाएगा। पुलिस को भी पत्र लिखा है कैमरों की सुरक्षा के लिए।

महेंद्र सिंह, प्रभारी नगर पालिका सीएमओ, लहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *