बिना एनओसी बना BJP कार्यालय …? अलीगढ़ में RTI में हुआ खुलासा …

जमीन की रजिस्ट्री में स्टांप शुल्क कम देने के भी आरोप..

प्रदेश में अवैध भवनों पर सीएम योगी का बुलडोजर जमकर गरजा है। लेकिन अब अलीगढ़ के कयामपुर मोड़ पर बनाया गया नया भाजपा कार्यालय भी अवैध बताया जा रहा है। सूचना के अधिकार में इस बात का खुलासा हुआ है। जिसके बाद लोग पूछ रहे हैं कि यहां बुलडोजर कब चलेगा।

अलीगढ़ के समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता पं. केशवदेव ने फायर विभाग से सूचना मांगी थी। इसमें कयामपुर मोड़ स्थित नए भाजपा कार्यालय के विषय में जानकारी मांगी गई थी। जिसमें पता चला है कि फायर ब्रिगेड को केडीए से नए भाजपा कार्यालय का कोई भी नक्शा प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते इस भवन को फायर एनओसी भी नहीं दी गई है। जबकि नया भवन बनने पर एडीए फायर विभाग को स्वीकृत नक्शा भेजता है। जिसके बाद भवन को फायर एनओसी दी जाती है।

फायर ब्रिगेड की नहीं है एनओसी

आरटीआई में भेजी गई सूचना में फायर विभाग ने बताया है कि उन्हें एडीए की ओर से कोई नक्शा नहीं मिला है। इसलिए उनके विभाग की ओर से भाजपा के नए कार्यालय को फायर की एनओसी भी जारी नहीं की गई है।

क्योंकि जब कोई भवन बनता है तो एडीए की ओर से नक्शा फायर विभाग को भेजा जाता है। इसके बाद ही भवन को फायर एनओसी जारी की जाती है। लेकिन नए भाजपा कार्यालय के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। एडीए से नक्शा नहीं मिलने के कारण फायर विभाग ने एनओसी जारी नहीं की है।

स्टांप चोरी की भी आशंका, होगी जांच

कयामपुर मोड़ पर बनाए गए अत्याधुनिक नए भाजपा कार्यालय में स्टांप चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। इस मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों को की गई है। जिसके बाद भाजपा कार्यालय के स्टांप शुल्क की जांच कराई जा रही है।

भाजपा कार्यालय के स्टांप शुल्क की जांच कराने के लिए अलीगढ़ के सहायक महानिरीक्षक निबंधन ज्ञानेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। इसमें यह आशंका जताई गई है कि रजिस्ट्री कम जगह की हुई है और भाजपा कार्यालय का निर्माण ज्यादा जगह में कराया गया है। इससे स्टांप चोरी की आशंका है।

उद्घाटन से पहले शुरू हुए थे विवाद

भाजपा कार्यालय के उद्घाटन से पहले भी इस पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए थे। जिसमें यह आरोप लगे थे कि नया भाजपा कार्यालय आवासीय भूमि पर बनाया गया है। जिसके बाद पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी सफाई पेश की थी और बताया था कि नया कार्यालय सारे मानकों को पूरा करके ही बनाया गया है।

राष्ट्रपति को लिखा पत्र

समाजसेवी पं. केशव देव ने मामले के बाद राष्ट्रपति को पत्र लिखकर देश में बनाए गए सभी भाजपा कार्यालयों की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देश भर में गड़बड़ी करके भाजपा कार्यालयों का निर्माण कराया गया है। इसकी रजिस्ट्री में भी गड़बड़ी की गई है। पार्टी के बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम पर रजिस्ट्री कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *