कारम डैम लीकेज मामला …? पूर्व कृषि मंत्री बोले- ठेकेदार के साथ-साथ आरोपी अधिकारी और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो
कारम डेम लीकेज मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने ठेकेदार के साथ दोषी अधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है। खरगोन में गुरुवार को कसरावद विधानसभा क्षेत्र की समास्याओ को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक सचिन यादव कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मिलने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा में विधायक यादव का कहना था की धार जिले के कारम डेम में हुए लीकेज से गड़बड़ी उजागर हुई है। सरकार ने जांच कमेटी बनाई है। दोषी ठेकेदार के साथ ही अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए। जांच के बाद दोषीयो से जनता के 3 सौ करोड़ रूपये की राशि भी वसूली की जाना चाहिये। भगवान की कृपा से कारम डेम से कोई जनहानि नही हुई। गौरतलब है की कारम डेम से खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के 6 गांव भी प्रभावित हुए थे। जिन्हें प्रशासन ने ताबड़तोड़ सभी गांवो को खाली कराया था।
जलकोटा में कारम नदी मिलती है नर्मदा में
उन्होंने बताया कि इन छह गांव में जलकोटा कारम नदी का अंतिम गाँव है। जलकोटा में कारम नदी नर्मदा में मिल जाती है। डेम में लिकेज के दौरान नर्मदा पर बने बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। जिससे नर्मदा का जलस्तर अधिक हो गया था। जिससे खतरा बढ़ गया था।