ग्वालियर में एक दिन दिखावा, फिर सड़कों पर अवैध बाजार
महाराज बाड़ा और मुरार की सड़कों पर फिर अवैध बाजार सज गया है। अफसर सिर्फ एक दिन दिखावे की कार्रवाई कर भूल गए।
– महाराज बाड़ा और मुरार की सड़कों-फुटपाथ पर फिर हाकर्स व ठेले वालों का कब्जा
ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा और मुरार की सड़कों पर फिर अवैध बाजार सज गया है। तमाम दावे करने वाले अफसर सिर्फ एक दिन दिखावे की कार्रवाई कर भूल गए। इस कारण फिर से सड़कों पर दुकानें सजने लगी और इससे ट्रैफिक बदहाल होने लगा है। पहले रक्षाबंधन का बहाना कर जिम्मेदार टालते रहे। रक्षाबंधन होने के बाद नगर निगम और पुलिस के अफसर दिखावे की कार्रवाई करने एक दिन महाराज बाड़ा, एक दिन मुरार इलाके में पहुंचे। लेकिन बाद अफसरों के आदेश उन अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिए जिन्हें आदेशों पर अमल कराकर व्यवस्था बनानी थी। इतना ही नहीं सड़क सुरक्षा समिति में ट्रैफिक सुधार को लेकर जो निर्णय हुए, उन पर भी अमल नहीं हुआ। नईदुनिया टीम ने इन बाजारों में पहुंचकर हकीकत जानी।
उपनगर मुरार: शाम चार बजे़मिुरार के बारादरी चौराहा, सदर बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक सामान रख रखा था। सदर बाजार में भी हाकर्स और हाथ ठेले थे। इसके बाद दुकानदारों की गाड़ियां खड़ी थी, फिर हाकर्स, हाथ ठेले लगे थे। शाम होते ही यहां जाम लगने लगा। ट्रैफिक पुलिस बारादरी चौराहे पर ही मौजूद थी, लेकिन ना तो दुकानदारों का सामान हटवाया ना ही जाम लगा रहे सवारी वाहनों को हटाया।
महाराज बाड़ा: दोपहर 2:45 बजे
गोरखी स्काउट के बाहर सड़क से लेकर सुभाष मार्केट और नजरबाग मार्केट के बाहर सड़कों पर हाकर्स बैठे हुए थे। सामान्य दिन की तुलना में महाराज बाड़े पर शुक्रवार को अधिक भीड़ थी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते यहां अधिक संख्या में हाकर्स बैठे थे। यहां नगर निगम का मदाखलत अमला मौजूद नहीं था, पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन इन्होंने भी न हाकर्स हटाए न ही हाथ ठेले। शाम को यहां जाम लगने लगा। फिर भी हाकर्स नहीं हटाए गए। इसी तरह सराफा बाजार में आधी सड़क गाड़ियों ने घेर रखी थी। यहां एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा के निरीक्षण के बाद यहां लगातार ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की थी। लेकिन एक सप्ताह कार्रवाई के बाद ट्रैफिक पुलिस भूल गई। इधर दुकानदार मनमानी करने लगे। फिर ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने लगी।
यातायात के लिए यह हैं जिम्मेदार
– नरेश अन्नोटिया, डीएसपी ट्रैफिक: इन पर महाराज बाड़ा और सराफा सहित लश्कर के अन्य बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी है।
– सतेंद्र सिंह भदौरिया, मदाखलत अधिकारी: महाराज बाड़ा और दक्षिण विधानसभा के बाजारों में अतिक्रमण हटाकर सड़कों को साफ कराने के लिए जिम्मेदार।
– विक्रम कनपुरिया, डीएसपी ट्रैफिक: मुरार इलाके में ट्रैफिक व्यवस्थित करना इनकी और इनके स्टाफ की जिम्मेदारी है।
– शैलेंद्र सिंह चौहान, मदाखलत अधिकारी: मुरार इलाके में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी इनकी है।
त्योहारों के चलते पहले भी बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। शनिवार को प्रशासन व पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आगे भी यातायात सुधार अभियान जारी रहेगा।़किशोर कान्याल, आयुक्त, नगर निगम़सिड़क पर हाकर्स और हाथ ठेलों को शिफ्ट करने के लिए कार्रवाई की जाती है। खाली पड़े मैदानों में इन्हें शिफ्ट करने को लेकर प्रशासन और नगर निगम के अफसरों से जल्द ही चर्चा करेंगे, ताकि त्योहार के समय सड़कों पर बाजार ना लगे। लोगों को जाम से ना जूझना पड़े।
अमित सांघी, एसएसपी