सुप्रीम कोर्ट में CJI का आखिरी दिन …? CJI रमना से कहा- आप जनता के जज हैं …
ओपन कोर्ट में रोने लगे सीनियर एडवोके दुष्यंत, CJI रमना से कहा- आप जनता के जज हैं …
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना शुक्रवार को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले वे 5 अहम मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। इस बीच अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा आपके रिटायरमेंट से हम एक बुद्धिजीवी और एक उत्कृष्ट न्यायाधीश को खो रहे हैं। वहीं सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे। उन्होंने कहा- आप जनता के जज हैं।
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी CJI की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है, जिसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर वेबकास्ट किया जा रहा है।
आखिरी दो दिन में 10 बड़े मामलों की सुनवाई
- कर्नाटक कोल माइनिंग- सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के बेल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों में खनन फर्मों के लिए आयरन ओर की माइनिंग लिमिट बढ़ाई। बेल्लारी के लिए एुनअल प्रोडक्शन लिमिट 28 मिलियन मीट्रिक टन से बढ़ाकर 35 मिलियन मीट्रिक टन कर दी है।
- मुफ्त चुनावी घोषणाएं- सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज मामले को 3 जजों की बेंच को रेफर किया।
- गोरखपुर दंगा केस- सुप्रीम कोर्ट ने 2007 के हेट स्पीच केस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।
- पेगासस- सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने बताया कि उन्हें 29 फोन दिए गए थे, जिसमें से 5 फोन में मालवेयर मिला, लेकिन वो पेगासस था, ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है। कमेटी ने यह भी कहा कि सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। अगली सुनवाई सितंबर के आखिरी हफ्ते में होगी।
- बिलकिस बानो- गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ CPI(M) नेता सुभासिनी अली, पत्रकार रेवती लाल और प्रोफेसर रूप रेखा वर्मा की याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस दिया है, 11 दोषियों को पार्टी बनाने के लिए कहा है। अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी।
- पीएमएलए – प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) पर रिव्यू पिटीशन की सुनवाई की।
- पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर सुनवाई
रजिस्ट्री की प्रोसेस से नाराज, विदाई भाषण में बोलेंगे
एनवी रमना कोर्ट की 16 बेंच में सुनवाई के लिए मास्टर ऑफ रोस्टर केस डिस्ट्रीब्यूट करते रहे हैं। लेकिन पिछले दिनों मुकदमों की लिस्टिंग को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के आगे बेबस नजर आए थे। दरअसल 17 अगस्त को सुनवाई के लिए लिस्टेड एक केस को रजिस्ट्री ने हटा लिया था। CJI रमना बेहद नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वे इस मुद्दे पर 26 अगस्त को अपने विदाई भाषण में बोलेंगे। रमना ने यह भी कहा था कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर सवाल उठाना चाहते हैं, लेकिन वे पद छोड़ने से पहले बोलना नहीं चाहते।
2018 से होनी थी लाइव स्ट्रीमिंग, लेकिन कोर्ट ने इसे इस्तेमाल नहीं किया
इसके पहले 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की 3-जजों की बेंच ने यौन अपराधों और वैवाहिक विवादों से जुड़े मामलों को छोड़कर सुनवाई की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे व्यवहार में नहीं अपनाया। कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा जैसे देश के कई हाईकोर्ट अपने संबंधित आधिकारिक यूट्यूब पर सुनवाई का सीधा प्रसारण कर रहे हैं।
यूयू ललित होंगे अगले CJI
CJI रमना के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें CJI होंगे। जस्टिस ललित 27 अगस्त को CJI के रूप में शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस ललित महज 74 दिनों के लिए ही CJI बनेंगे, क्योंकि 8 नवंबर को वे रिटायर हो जाएंगे। जस्टिस ललित ‘तीन तलाक’ की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।