bhind : स्वरोजगार मेला में 56 करोड़ के लोन बांटे …?
जिपं अध्यक्ष बोली- महिलाएं सफल उद्यमी बनकर प्रदेश का नाम रोशन करें …
बड़े शहरों की तर्ज पर चंबल की महिलाएं भी हुनर बाज है वे किसी से पीछे नहीं है। जो महिला घर संभाल सकती है वो काम धंधा भी बेहतर ढंग से कर सकती है। इसलिए आवश्यक है कि भिंड की महिलाएं सफल उद्यमी बनकर उभरे और प्रदेश का नाम रोशन करें। ये बात जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले को संबोधित करती हुई जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह ने कही। इस दौरान 56 करोड़ 41 लाख से अधिक के ऋण वितरित किए गए। ये कार्यक्रम शासकीय आईटीआई परिसर में किया गया।
जिपं अध्यक्ष भदौरिया ने कहा कि उद्यमी अपने-अपने उद्यम को उच्चम शिखर तक ले जाएं, आपके द्वारा जो उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं, उन उत्पादकों की गुणवत्ता बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें जिससे आपके द्वारा तैयार उत्पादन को बेहतर मार्केट मिल सके। भिण्ड जिले को एक जिला एक उत्पााद के रूप में सरसों को लिया गया है। भिण्ड जिले के सरसों के तेल की मांग मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में बहुत अधिक है, इसलिये आप अपने सरसों के तेल को मिलावट रहित बनायें जिससे कि आपके उत्पादन की मांग अधिक से अधिक हो। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से कहा कि आप सभी समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योग स्थापित करें जिससे गांव के लोगों को अच्छे उत्पाद उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्जेके जैन, लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड बी.एल.मरकाम एवं मालनपुर के महाप्रबंधक अनिल शर्मा उपस्थित थे।