पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मीटिंग में शामिल हुईं। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा- ED और CBI भाजपा सरकार की पालतू हैं, जो हर दिन सुबह उठकर TMC नेताओं के घर छापा मारने जाती हैं। ममता ने कहा कि भाजपा अगर लड़ना चाहती है, तो हमसे सियासी लड़ाई लड़ें।