सड़कों पर डामर की जगह दिखाई दे रहे बड़े बड़े गड्डे

शहर में कुछ वर्ष पहले बनायीं गयी सड़कें अब गड्ढायुक्त हो चुकी हैं

ग्वालियर। शहर में कुछ साल पहले बनायीं गयी सड़कें अब बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। शहर के पॉश इलाके समेत अन्य स्थानों पर डामर की जगह विशालकाय गड्डे दिखाई देते हैं। वहीं नगर के कुछ इलाकों की सड़कें कई सालों से खुदरी हुई पड़ी हैं। उन्हें ठीक कराने को पार्षद हर चुनाव में आश्वाशन दे देते हैं, लेकिन हालत फिर भी वैसे ही बने रहते हैं। सड़कों पर जगह जगह कचरा दिखाई देता है और छुट्टा गाय घूमती रहती है, जिससे शहर में लम्बा जाम लगा रहता है और दुर्घटना होने का भी भय लगा रहता है। सड़कों पर अनावश्यक कचरा होने से लोगों को कई तरह की बीमारियां होने की भी चिंता लगी रहती है। शहर के वार्ड नंबर 58 बसंत विहार कॉलोनी पॉश इलाके में सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे लोगों के आवागमन में बाधा बन रहे हैं। वहीं वार्ड नंबर 14 सेवा नगर में भी सड़कों का यही हाल है। यहां भी बड़े बड़े गड्ढे शहर की सुंदरता में ग्रहण लगा रहे हैं।

sadak.jpg

10 साल से ख़राब पड़ी हैं सड़कें

वार्ड 14 की सकरी गलियों में कचरा और गड्डे दिखाई देते हैं स्थानीय निवासी शहीद यादव ने बताया यहां सड़कें १० साल से ख़राब पड़ी हैं। जर्जर हो चुकीं गलियों की सुध कोई नहीं लेता। यहां कचरा पड़ा रहता हैं जिससे अनावश्यक बीमारियों का भी भय बना रहता हैं। पार्षद से कई बार बोला भी है लेकिन वो दिलाशा देकर चले जाते हैं।

बदबूदार गलियों में रहने को मजबूर
वार्ड 14 निवासी नारायण जाटव ने बताया इन बदबूदार गलियों में रहने का भी मन नहीं करता। एक तो किले के समीप होने से ये गलियां पहले से ही सकरी हैं, और यहां जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे व कचरा होने से यहां चलने में भी दिक्कत आती है। पार्षद से कई बार बोल चुके हैं लेकिन कोई कुछ नहीं करता।

आवागमन में आ रही समस्या
वार्ड 58 निवासी अनिल सिंह राजपूत ने बताया, वसंत विहार पॉश इलाका है बावजूद यहाँ सड़कों में गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इन सडकों को बने अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ हैं और हालत ये हैं कि बारिश न होने के बावजूद सड़कों में बड़े बड़े गड्डे दिखाई देने लगते हैं। रोज बाइक से आना जाना बहुत मुश्किल रहता हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *