ग्वालियर: एक किमी लाइन की टेस्टिंग में 8 लीकेज मिले, मेन पंपिंग लाइन फूटने पर प्लांट से रुकवाई सप्लाई
अमृत योजना …
अमृत योजना के पूरा होने की घोषणा नगर निगम ने भले ही कर दी हो, लेकिन इस योजना के तहत बिछाई गईं लाइनों की टेस्टिंग का काम जारी है। टेस्टिंग के दाैरान जगह-जगह लाइन लीकेज निकल रही हैं। बुधवार को मोतीझील प्लांट से दक्षिण विधानसभा को भरने वाली लाइन की टेस्टिंग के दौरान एक किलोमीटर लंबी लाइन में आठ लीकेज दिखाई दिए।
उधर, बहोड़ापुर रोड चौड़ी करने के काम के दौरान मेन पंपिंग लाइन फूटने से मोतीझील स्थित ओल्ड प्लांट का एक पंप तीन घंटे बंद कराना पड़ा। इसका असर गुरुवार को आमखो, जयेंद्रगंज, लक्ष्मीबाई कॉलोनी और चेतकपुरी की टंकियों से होने वाली सप्लाई पर दिखाई देगा।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में गोरखी, न्यू शांति नगर, निंबाजी की खोह टंकियां अभी तक तिघरा प्लांट से भरती हैं। इन्हें मोतीझील प्लांट से भरने के लिए अमृत योजना के तहत एक लाइन बिछाई गई है। इसकी टेस्टिंग में बुधवार को जनकताल स्थित रंगीले वाले हनुमान मंदिर के पास, सुभाष नगर में मस्जिद वाली गली, जैन कॉलोनी, हस्सू-हद्दू खां भवन के सामने सहित आठ स्थानों पर लाइन में लीकेज दिखाई दिए।
काफी पानी फैलने के बाद लाइन बंद कराई गई। खास बात यह है कि निगम के जिम्मेदारों ने योजना को पूरा बताते हुए लाइनों के मेंटेनेंस का ठेका कंपनी को दे दिया है। उधर, पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सप्लाई लाइनों काे साफ कराने के लिए स्कावर वाल्व खोलकर साफ कराया गया।
रोड के काम के कारण फूटी लाइन
मोतीझील से आमखो टंकी भरने वाली 700 मिलीमीटर व्यास वाली मेन पंपिंग लाइन बुधवार को फूट गई। तेजी से पानी निकलता देख पीएचई अमले ने मोतीझील के ओल्ड प्लांट पर सूचना देकर एक पंप की सप्लाई बंद कराई। इससे इस क्षेत्रों में गुरुवार को पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
तिघरा का लेवल 739.20 फीट हुआ, रात में फिर खोले गेट
तिघरा बांध के गेट लगातार चौथे दिन खोले गए। बुधवार रात 7:05 बजे एक गेट खोला गया जो आधी रात तक खुला था। सोमवार को बांध के 7 गेट खोले गए थे और मंगलवार को एक गेट खोला गया था। बांध के पहली बार शनिवार की रात 11:45 बजे तीन गेट खोले गए थे। रविवार सुबह 5 बजे 5 गेट खोले गए थे। एसडीओ यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार रात लेवल 739.20 फीट पर पहुंच गया था इसलिए एक गेट खोला गया।
हरिशंकरपुरम में टूटी लाइन पार्षद ने बंद कराई सप्लाई
अमृत योजना के तहत बिछाई गई पानी की लाइन बुधवार को हरिशंकरपुरम में टूट गई। सुबह 8 से 9 बजे के बीच सप्लाई के दौरान लाइन टूटी इस कारण पानी सड़क पर फैलता दिखा। इसकी सूचना क्षेत्र के लोगों ने पार्षद अपर्णा पाटिल को दी। उन्होंने अधिकारियों से बात कर पहले सप्लाई बंद कराई। दोपहर 3 बजे संधारण कार्य पूरा कर लिया गया।