ग्वालियर … मूर्तियां बनीं परेशानी … 2013 के बाद से नगर निगम ने 27 मूर्तियाें काे तिराहे-चाैराहाें पर लगाने की दी मंजूरी, अब ज्यादातर स्थानाें पर ट्रैफिक जाम

ट्रैफिक को नजरअंदाज कर शहर की सड़कों पर बनाईं गईं रोटरियां और उनमें स्थापित की गईं प्रतिमाएं अब नगर निगम को भी हटाना होंगी। शहर में ऐसे कई चौराहे और तिराहे हैं जहां मनमर्जी से राजनेताओं और महापुरुषों की मूर्तियां निगम ने संकल्प पास कर लगा दीं। अभी कुछ मूर्तियां लगना बाकी हैं। नगर निगम में ऐसी एक सूची भी तैयार हो रही हैं, जिसमें साल 2013 के बाद लगी मूर्तियां शामिल होंगी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 के बाद निगम ने 29 स्थलों पर मूर्तियां, स्मृति चिह्न, कीर्ति स्तंभ आदि को लगाने का संकल्प पास किया है। दैनिक भास्कर की टीम ने शुक्रवार को ऐसे चौराहे और तिराहों का देखा, जहां पर साल 2013 के बाद मूर्तियां लगाई गई हैं। इनके लिए चौराहे और तिराहे भी बना दिए गए हैं, लेकिन अब यहां रोटरी बनने से रोज ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।

कहीं मूर्ति और स्मृति चिह्न के कारण ट्रैफिक नहीं दिखाई देता तो कहीं पर स्कूली वाहनों की आवाजाही के कारण होता है ट्रैफिक जाम

  • सिंधी कॉलोनी तिराहा: यहां बेटी-बचाओ प्रतिमा स्मृति चिह्न चौराहे पर लगाया गया। चौराहे की ऊंचाई ज्यादा होने और मूर्तियों के कारण चारों तरफ का ट्रैफिक साफ दिखाई नहीं देता।
  • फूलबाग चौपाटी तिराहा: स्मार्ट सिटी ने यहां पर मृणशिल्प बनाकर लगा दिए हैं। इनकी ऊंचाई के कारण ट्रैफिक क्लियर नहीं दिखता है।
  • हुरावली चौराहा: यहां फरवरी 2022 में कारगिल शहीद सूबेदार नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा लगाई गई है। रोटरी के नजदीक सेना का सीमा स्तंभ लगा है। शाम काे यहां अक्सर जाम जैसी स्थिति बन जाती है।
  • चिरवाई नाका: यहां निगम ने हाल में ही मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई है। प्रतिमा को लेकर दो पक्षों में विवाद भी हो चुका है। यहां स्कूल की बसों की छुट्टी होने पर जाम लगता है।
  • बारादरी चौराहा: साल 2017 में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाई गई। यह मुरार का सबसे व्यस्त चौराहा है। दिन में कई बार यहां चारों तरफ जाम लग जाता है।
  • गोल पहाड़िया तिराहा: यहां महात्मा ज्योतिबाराव फुले की मूर्ति लगी है। यहां हमेशा बैरिकेट्स लगे रहते हैं और तिराहे पर टैंपो व अन्य वाहन खड़े रहने से ट्रैफिक जाम होता है।

इनकी प्रतिमा, स्मृति चिह्न आदि परिषद ने दी स्वीकृति

निगम द्वारा जिन मूर्तियों को मंजूरी दी गई उनमें स्वामी विवेकानंद (चेतकपुरी चौराहा झांसी रोड़), सिंधी कॉलोनी में बेटी बचाओ प्रतिमा का स्मृति चिह्न्, गोल पहाड़िया तिराहे पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले, लेडीज पार्क में स्व. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, मंगल पांडे, धुंध सिंह पटेल, पूर्व महापौर पूरन सिंह पलैया, जगत गुरु शंकराचार्य (इटालियन गार्डन), पूर्व महापौर राजा पंचम सिंह, माधव शंकर इंद्रापुरकर, डा.रघुनाथ राव पॉपरीकर, शहीद सरमन सिंह, परमवीर देव गोगा देव जी (गोगा देव पार्क मुरार), शहीद राम अवतार (बरौआ), संत टेकसिंह महाराज, मिहिर भोज चिरवाई नाका आदि शामिल हंै।

आदेश आने पर आगे की कार्रवाई करेंगे

मूर्तियों को लेकर शासन के आदेश आने का इंतजार है। उक्त आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई नगर निगम करेगा।-किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *