अनुच्छेद 370 हटने के बाद J&K में कैसे हैं मौजूदा हालात, ADG ने बताया

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के ज्यादातर प्रावधानों के हटाए जाने के बाद से लगे प्रतिबंध को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुनीर खान (Muneer Khan) का बयान सामने आया है।

मुनीर खान ने बताया है कि जम्मू से प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और स्कूल खुल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कश्मीर में कुछ जगहों पर कुछ प्रतिबंध जरूर लागू हैं। हालांकि, वहां पर भी प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं जारी है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। श्रीनगर जिले और अन्य जिलों के विभिन्न हिस्सों में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर डील किया गया था। कोई बड़ी चोट नहीं आई है। पैलेट गन से कुछ चोटें लगी हैं जिनका इलाज किया गया है। हमारी कोशिश यही है कि कोई हताहत न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *