अयोध्या में प्रसाद के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट और मुख्य पुजारी के बीच छिड़ी ‘महाभारत’ …!
राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रसाद बांटने की नई व्यवस्था शुरू की है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों को राम मंदिर से कुछ दूरी पर भक्तों को प्रसाद बांटने का काम सौंपा गया है. मुख्य पुजारी इसी से नाराज हैं.
जानें क्या है विवाद ….
दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से गर्भगृह में पुजारियों को राम मंदिर में पूजा के लिए आने वाले भक्तों के बीच प्रसाद बांटने पर रोक लगा दी गई है. कुछ दिन पहले, मंदिर ट्रस्ट ने गर्भगृह से प्रसाद के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया था. बता दें कि यह प्रथा 25 जनवरी 1986 से चली आ रही थी. सत्येंद्र दास ने इस फैसले का विरोध जताया है.
पुजारियों की जगह ट्रस्ट के लोग बांट रहे प्रसाद
ट्रस्ट का कहना, व्यवस्था ठीक करने के लिए यह इंतजाम
वहीं, राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा, ‘हमने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह प्रबंध किया है क्योंकि जब मंदिर से प्रसाद वितरित किया जाता था, तो भक्तों की सुगम आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती थी, इसलिए भक्तों के सुचारू आवागमन के लिए हमने मंदिर से कुछ दूरी पर एक ‘स्टॉल’ की व्यवस्था की है जहां से हम प्रसाद वितरित कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था प्रसाद को लेकर भीड़ से बचने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर शुरू की गई है.