इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत,परिजन ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर आरोप

भिंड। भिंड सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत देश के नंबर वन अस्पताल में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई परिजन ने नर्स पर लगाए आरोप पुलिस के मुताबिक अवनीसा पत्नी संजू बघेल 23 साल निवासी लल्लाजू का पुरा गढ़पारा थाना बरा को 23 तारीख की दोपहर प्रसव पीड़ा हुई इसके बाद प्रसूता की सास राजेंद्र देवी सरोज आशा कार्यकर्ता 23 तारीख की दोपहर 3:00 बजे जिला अस्पताल लेकर आई जिला अस्पताल में मेटरनिटी वार्ड में राधा अग्रवाल द्वारा भर्ती किया गया।

भर्ती के दौरान चेकअप कर बताया गया कि डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी जब रात को प्रसव पीड़ा बढ़ी तो महिला को लेबर रूम में ले जाया गया लेबर रूम में ले जाने के बाद काफी मशक्कत के बाद डिलीवरी नहीं हुई तो नर्सों ने गर्भवती महिला का पेट दबा दिया और कैची लगा दी यह सब करने का सास राजेंद्र देवी नेे विरोध किया तो नर्स ने सास को धक्का देकर लेबर रूम से बाहर निकाल दिया उसके बाद गर्भवती महिला के रक्ते रिसाव होने लगा रक्त रिसाव ज्यादा हो जाने के बाद गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने लगी उसके बाद नर्सों ने परिजनों से ब्लड की व्यवस्था करनेे के लिए कहा।

परिजन ने ब्लड की व्यवस्था की तब तक गर्भवती महिला की मौत हो गई मृतिका की सास राजेंद्र देवी का कहना है कि नर्सों ने हमसे नॉर्मल डिलीवरी कराने के रुपए 2000 मांगे थे मृतका का पति अहमदाबाद में मजदूरी करता है। मृतिका की शादी 29अप्रैल 18 को ही थी मृतिका का पहला बच्चा था।

सास रो रो के यही कह रही थी कि, हमने उसे पेट दबाने के लिए रोका तो नर्सों ने हमें धक्का देकर बाहर कर दिया अगर हमारे बहु में खून की कमी थी तो डॉक्टरों और नर्सों ने 23 तारीख दोपहर से 24 की सुबह 4:00 बजे तक खून की कमी नहीं बताई जब बहू की तबीयत बिगड़ी तो तत्काल में बोले ब्लड की व्यवस्था करो सास का कहना है कि, ड्यूटी पर रात राधा अग्रवाल थी, वह रात को घर चली गई थी, जब बहू की मौत हो गई उसके बाद वह ड्यूटी पर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *