ग्वालियर नगर निगम की पहल:कन्याल ने कहा- कोई रिश्वत मांगे तो 94251-16934 पर करें फोन
नगर निगम में कोई भी काम कराने के बदले यदि किसी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो आप सीधे निगमायुक्त किशोर कन्याल के मोबाइल नंबर 94251-16934 पर शिकायत कर सकते हैं। यदि आपने रिश्वत की बात करते किसी निगम कर्मी की फोन से ऑडियो या वीडियो रिकार्डिंग की है, तो आप इसे भी उनके वाट्सएप पर भेज सकते हैं।
निगमायुक्त का कहना है कि संपत्ति कर जमा करने, नामांकन करने या फिर भवन निर्माण मंजूरी सहित अन्य कामों के लिए आप निर्धारित शुल्क ही जमा कराएं। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने या प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन को लेकर कोई कर्मचारी अतिरिक्त राशि की मांग करे तो उसकी भी शिकायत तुरंत करें।