400 करोड़ का फ्रॉड: D-गैंग के सहयोग से नोएडा में चल रहा था नेटवर्क, 16 गिरफ्तार
400 करोड़ का फ्रॉड: D-गैंग के सहयोग से नोएडा में चल रहा था नेटवर्क, 16 गिरफ्तार; नौ के खिलाफ लुक आउट नोटिस
इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय सरगना सौरभ चंद्राकर है जो दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क दुनिया के कई देशों में चला रहा है। सौरभ ने अपना सॉफ्टवेयर डेवलप कर महादेव नामक एक गेमिंग एप बनाया।
गेम व सट्टा लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य सरगना समेत नौ आरोपी फरार हैं। फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इस गिरोह का दुबई, नेपाल, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान से लेकर 11 देशों में नेटवर्क है।