शहर के मुहानों पर चेक पोस्ट से गायब मिले तो खैर नहीं, अब सीधे होगा निलंबन
शहर के मुहानों पर बाहरी बदमाशों को रोकने के लिए लगाए गए चेक पोस्ट अक्सर पुलिसकर्मी गायब हो जाते हैं।
ग्वालियर। शहर के मुहानों पर बाहरी बदमाशों को रोकने के लिए लगाए गए चेक पोस्ट अक्सर पुलिसकर्मी गायब हो जाते हैं। यह हालात सबसे ज्यादा रात को मिलते हैं, जब पुलिसकर्मी ड्यूटी से ही गायब हो जाते हैं। इसीलिए करब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख़्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है – अगर कोई भी पुलिसकर्मी चेक पोस्ट से ड्यूटी के दौरान गायब मिला तो सीधे निलंबित किया जाएगा। इसके अलावा भी उन्होंने अन्य निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल बाहर से आने वाले बदमाश शहर में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। एक ही दिन में बाहर से आए बदमाशों ने एटीएम काटकर लाखों रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद ग्वालियर पुलिस के अधिकारी हिल गए थे। इस वारदात के बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ग्वालियर के पुरानी छावनी, महाराजपुरा और पनिहार हाईवे पर चेक पोस्ट लगाए थे। 24 घंटे यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई, जिससे बाहर से आने वाली गाड़ियों पर विशेष निगाह रखी जा सके। इन्हीं चेकपोस्ट की वजह से मेवाती के ग्वालियर में घुसने से पहले ही घेर ली गई थी। पिछले सप्ताह जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों की सक्रियता देखने के लिए निकले तो पनिहार स्थित चेक पोस्ट से पुलिसकर्मी गायब मिले। इस मामले में आरोन थाने में पदस्थ हवलदार को निलंबित कर दिया था। इसके 2 दिन बाद भी चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही करते पाए गए। यही वजह है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैं सभी को निर्देश जारी किए हैं कि जो भी पुलिस अधिकारी रात्रि में गस्त पर रहेंगे वह चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण करेंगे। अगर पुलिसकर्मी चेकपोस्ट से गायब मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।