नोएडा में बिना करंट कैसे दौड़ेंगी ई-साइकिल?

नोएडा में बिना करंट कैसे दौड़ेंगी ई-साइकिल?:1 करोड़ में बनाए गए 62 डाक स्टेशन, किसी में भी बिजली कनेक्शन नहीं
नोएडा में बना डॉक स्टेशन, इसे ई साइकिल के लिए बनाया गया था। लेकिन यहां पार्किंग की जा रही है।

एक करोड़ रुपए खर्च कर शहर में 62 स्थानों पर ई-साइकिल के संचालन के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से डाक स्टेशन बनाए गए हैं। मार्च में यहां से ई-साइकिल का शुरू करने की योजना है, लेकिन अब तक इन डाक स्टेशनों तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंच सका है।

जब डाक स्टेशन पर बिजली ही नहीं होगी, तो ई-साइकिल न तो चार्ज हो सकेगी और न ही शहर में कहीं चल सकेगी। हालांकि प्राधिकरण का दावा है कि यह सुविधा मार्च से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि बिजली कनेक्शन न होने के कारण इसमें संशय बरकरार है।

कुछ इस तरह की ई साइकिल चलेंगी नोएडा में, ये सभी एप बेस्ड होंगी।
कुछ इस तरह की ई साइकिल चलेंगी नोएडा में, ये सभी एप बेस्ड होंगी।

प्री पेड मीटर की है कमी

पहले फेज में कुल 310 ई-साइकिल चलेंगी। ये सभी साइकिल एप बेस्ड होंगी। इनका पेमेंट भी डिजिटल फॉर्मेट में ही करना होगा। इन साइकिल से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन से बचाव होगा। राजीव मोहन मुख्य अभियंता, पीवीवीएनएल ने बताया कि कंपनी की तरफ से 31 स्टेशनों पर कनेक्शन देने के लिए आवेदन किया गया है। इसमें से कुछ डाक स्टेशन पर कनेक्शन दिए गए हैं। इस समय प्रीपेड मीटर की कमी है, जिस कारण अभी अधिकांश डाक स्टेशन के कनेक्शन नहीं दिए जा सके हैं। विभाग के पास फिलहाल प्रीपेड मीटर की कमी है, जैसे ही मीटर उपलब्ध होंगे कनेक्शन दे दिए जाएंगे।

पीपीपी मॉडल पर होगा ई साइकिल का संचालन
शहर में बने 62 जगह बने डाक स्टेशन से 620 ई-साइकिल का संचालन करना है। यानी प्रत्येक स्टेशन से 10 ई-साइकिल चलेंगी। हालांकि पहले फेज में एक स्टेशन पर पांच साइकिल रखीं जाएगी। जिसके लिए 310 ई-साइकिल का आर्डर हो चुका है। डाक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेकर लोग उसे किसी भी दूसरे डाक स्टेशन पर छोड़ सकेंगे।

ई-साइकिल संचालन की योजना पीपीपी माडल पर बताई जा रही है, लेकिन प्राधिकरण पहले से ही एक करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। ई-साइकिल का संचालन करने के लिए एजेंसी को डाक स्टेशन पर 50 वर्गफीट में अपना विज्ञापन करने की अनुमति दी गई है।

नोएडा के सेक्टर में बना एक और ई डॉक स्टेशन यहां से भी ई साइकिल मिलेंगी।
नोएडा के सेक्टर में बना एक और ई डॉक स्टेशन यहां से भी ई साइकिल मिलेंगी।

कुछ ऐसी होंगी ई साइकिल

  • ई साइकिल यूनीसेक्सुअल होंगी। इसकी सीट को ऊंचा-नीचा किया जा सकेगा।
  • अच्छी गुणवत्ता के टायर, ब्रेक, साइड हुक, मडगार्ड, चेन लाक, स्टैंड और लाइटिंग सिस्टम के साथ बास्केट भी होगी।
  • इसका प्रयोग बिना पैडल किया जा सकेगा।
  • कंपनी डाक स्टेशनों पर इन्हें चार्ज कर सकेगी।
  • एक बार चार्ज होने पर तय करेगी 50 किमी की दूरी।
  • जीपीएस सिस्टम से लैस होगी साइकिल।

ई-साइकिल के लिए यहां बनाए गए हैं डाक स्टेशन

सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16-ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21-ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शापिंग कांप्लेक्स, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्रा मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर-33 एआरटीओ कार्यालय, सेक्टर-38-ए बाटनिकल गार्डन बस डिपो, बाटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल, सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरुनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल कार्यालय, सेक्टर-58 कोतवाली, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टाट माल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लाक मार्केट, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *