शासन को स्वशासी संस्था से डाक्टर के ट्रांसफर का अधिकार नहीं, लगाई रोक
हाई कोर्ट की एकलपीठ से गजराराजा मेडिकल कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा़ सुमन गुप्ता को राहत मिल गई है।
डा़ सुमन गुप्ता ने हाई कोर्ट में अपने स्थानांतरण को लेकर याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता डीपी सिंह ने तर्क दिया कि सतना मेडिकल कालेज में नेशनल मेडिकल काउंसिल का निरीक्षण होना है। इस निरीक्षण से पहले प्रदेशभर से डाक्टरों का स्थानांतरण सतना किया गया है। डा़ गुप्ता की भर्ती आटोनोमर्स संस्था में हुई है। इनका कहीं स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है, लेकिन शासन ने नियम विरुद्ध जाकर कार्य किया है। 17 फरवरी को स्थानांतरण का आदेश निकाला गया और शासन स्तर से रिलीव करते हुए 20 फरवरी को सतना में ज्वाइन करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद स्थानांतरण पर रोक लगा दी है।
अब 26 फरवरी तक करा सकते हैं बोर्ड परीक्षा में विषय संशोधन
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं के छात्रों को विषय संशोधन के लिए अंतिम मौका दिया गया है। शिक्षा मंडल से जारी आदेश के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 18 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर अब 26 फरवरी कर दिया है। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा 9वीं और 11वीं के जिन छात्रों का नाम प्रवेश सूची में नहीं है या कोई संशोधन होना है। वह 27 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक संशोधन करवा सकते हैं।