सुविधा:ग्राम पंचायतों के खाते सीज, सचिव और पीसीओ के साइन से निकल सकेगा पैसा
जिले की सभी ग्राम पंचायतों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। अब इन पंचायतों में सचिव के साथ पीसीओ (पंचायत समन्वय अधिकारी) की नियुक्ति की जाएगी और उन दोनों के हस्ताक्षर से ही योजनाओं के लिए आवंटित राशि का आहरण हो सकेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत अब सरपंचों से वित्तीय अधिकार छीन लिए गए हैं। अब ये व्यवस्था सचिव एवं पीसीओ के हवाले रहेगी। हर ग्राम पंचायत में पीसीओ की नियुक्ति जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की हो रही सूची तैयार
पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की सूची तैयार की जा रही है। ताकि, वहां मतदाताओं एवं मतदान दलों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इस सूची को तैयार कर रही प्रशासनिक टीम के सामने फिलहाल बड़ा संकट बिजली समस्या का आ रहा है।
कई मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर्याप्त बिजली व्यवस्था नहीं है। जिले के 4 ब्लॉक में कुल 844 मतदान केंद्र हैं। जिनमें से मुरार में 180, भितरवार में 251, घाटीगांव में 192 और डबरा में 221 मतदान केंद्र हैं। जिनमें घाटीगांव क्षेत्र के मतदान केंद्रों को लेकर ज्यादा परेशानी सामने हैं।
सरपंचों के वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं
पंचायत चुनाव को देखते हुए सरपंचों के वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं। सभी ग्राम पंचायतों के बैंक खाते सीज कर दिए हैं। अब जनपद सीईओ द्वारा हर ग्राम पंचायत में सचिव के साथ पीसीओ की नियुक्ति की जाएगी और बैंक खाते से राशि का आहरण इन दोनों के हस्ताक्षर से ही होगा।– आशीष तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी/ जिला पंचायत