‘लाड़ली बहना’ की लॉन्चिंग आज …! आय और मूल निवासी प्रमाण-पत्र नहीं चाहिए
‘लाड़ली बहना’ की लॉन्चिंग आज:1 लाख महिलाएं जुटेंगी; कर्मचारी गांवों में जाकर फॉर्म भरवाएंग
सीएम ने शनिवार को बहनों के नाम संदेश जारी कर कहा कि महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों में भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि कर्मचारियों की टीम गांव-गांव और वार्डों में पहुंचकर आवेदन भरवाएगी। योजना का लाभ कैसे लेना है, इसकी जानकारी मैं खुद 5 मार्च को दूंगा। नगरीय प्रशासन विभाग प्रदेशभर में 5 मार्च को 23360 पौधे भी लगाने जा रहा है। इसके लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र ठाकुर ने प्रदेश के सभी 413 नगरीय निकायों में एक पार्क का नाम ‘शिव वाटिका’ करने और उनमें पौधे रोपने के निर्देश दिए हैं।
आय और मूल निवासी प्रमाण-पत्र नहीं चाहिए
योजना का लाभ लेने के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण-पत्र की जरूरत नहीं होगी। सीएम खुद रविवार को इस बारे में स्पष्ट करेंगे। फॉर्म में स्वघोषित आय को ही प्रमाण माना जा सकता है। जबकि आधार और समग्र आईडी होने से मूल निवासी प्रमाण-पत्र की भी जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण इलाकों में योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों को लेकर भ्रम के कारण लोकसेवा केंद्रों पर आय-मूल निवासी प्रमाण-पत्र के लिए महिला आवेदकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।
मंत्रियों के साथ बैठक स्थगित
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ रविवार को प्रस्तावित मंत्रियों की बैठक स्थगित हो गई है। लाड़ली बहना योजना के जिलों में कार्यक्रमों के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया है। अब यह बैठक 13 मार्च के बाद होगी।