इंदौर – महू में गैंगरेप के बाद आदिवासी युवती की हत्या का आरोप; 6 पुलिसकर्मी घायल ….

युवती की मौत पर बवाल, फायरिंग में युवक की मौत:महू में गैंगरेप के बाद आदिवासी युवती की हत्या का आरोप; 6 पुलिसकर्मी घायल

इंदौर के महू में बुधवार रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। करीब 25 हवाई फायर भी किए। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक की मौत किसकी गोली लगने से हुई। बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

ग्रामीण एसपी भगवंत बिरदे ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर यदुनंदन पिता रामचरण पाटीदार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रेप के आरोप की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगी तो धारा बढ़ाई जाएगी। आरोप है कि यदुनंदन धामनोद, जिला धार से युवती का अपहरण कर ग्राम गवली पलासिया लाया। यहां करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी।

जिस युवक की मौत हुई है, उसकी पहचान 18 वर्षीय आदिवासी युवक भेरूलाल के रूप में हुई है। युवक छोटी जाम रहने वाला बताया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदर्शन में एक अन्य युवक के पांव में भी गोली लगी है, जिसका नाम संजय है। ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो चुका है।

प्रदर्शनकारियों ने रात में वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारियों ने रात में वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

पुलिस ने खदेड़ा तो गोफन से हमला किया

युवती की मौत के बाद परिजन ने बुधवार शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की टीम करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस पर गोफन से हमला कर दिया। खबर है कि पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की। करीब एक घंटे तक मचे बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में है। परिजन युवती का शव को लेकर चले गए हैं।

दबंग की प्रताड़ना से मौत का आरोप

युवती के परिजन का कहना है कि ‘उसकी मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई है। परिजन ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।’

युवती की बुआ बोली- गैंगरेप के बाद हत्या की

युवती की बुआ ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर हत्या की है। पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। युवती के मामा के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का मर्डर किया गया है। पुलिस ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती का पोस्टमॉर्टम कराकर शव दे दिया। युवती के भाई ने किसी यदुनंदन परासिया का लेकर कहा कि वह उसकी बहन को अपनी पत्नी बता रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

महू में महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। महिला के परिजन ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
महू में महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। महिला के परिजन ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।

पुलिस बोली, करंट लगने से हुई युवती की मौत

पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। युवती के परिजन ने रात करीब साढ़े 8 बजे डोंगरगांव चौकी के सामने जाम लगा दिया। जानकारी लगते ही जयस के कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

आरोपी को सौंपने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। वह आरोपी युवक को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों ने कहा कि आरोपी को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी। उन्हें जिससे शिकायत है वे आवेदन दें। पुलिस FIR कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी। यह चर्चा चल ही रही थी कि लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़ गए।

राहगीरों के वाहनों में तोड़फोड़, बालिका घायल

प्रदर्शनकारी मानपुर-महू रोड पर डोंगरगांव चौकी के पास भेरूलाल पाटीदार कॉलेज के सामने खड़े हो गए। उन्होंने यहां से निकले वाहनों पर लट्ठ और पत्थरों से हमला कर तोड़फोड़ कर दी। तीन से चार कारों में तोड़फोड़ कर दी। एक कार में सवार इंदौर के रहने वाले परिवार की बालिका भी पथराव में घायल हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

चार थानों का पुलिस बल तैनात

ASP शशिकांत कनकने, SDM अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा पर मौजूद है। साथ ही महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है। 500 से अधिक जवान देर रात तक अलग-अलग हिस्सों में गश्त करते रहे। दो वज्र वाहन और दो फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद है। डोंगरगांव चौकी के आसपास बेरिकेडिंग भी कर दी गई है। बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल है। उनकी आंख पर गहरी चोट आई है।

CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, कमलनाथ बोले- MP में जंगलराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊ की घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट किया- आदिवासी युवती से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत ने मध्यप्रदेश में जंगलराज को साबित किया है।

कांग्रेस विधायकों का जांच दल रवाना

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की जांच के लिए आदिवासी विधायकों का दल गठित किया है। इसमें कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पांचीलाल मेड़ा शामिल हैं। दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। कांग्रेस के इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।

गृहमंत्री बोले- जांच के आदेश दिए हैं

उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महू में हुई घटना की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा- कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। पति कहते हैं करंट लगने से मौत हुई, जबकि दूसरे संगठन के लोग हत्या की बात कह रहे हैं। जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *