ग्वालियर – चार चतुर एसोसिएट का सरगना गिरफ्तार .!
घर का सपना दिखाकर प्लॉट का झांसा देकर ठगे थे 84 लाख रुपए … 6 आरोपी फरार !
ग्वालियर में प्लॉट बेचने का झांसा देकर चार चतुर एसोसिएट के संचालकों द्वारा डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। FIR करने के बाद रियल एस्टेट कंपनी के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का पता उस वक्त चला था जब पीड़ितों को उनके प्लॉट नहीं मिलने पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे थे।
शुरुआत में चार चतुर एसोसिएट के सदस्य लोगों को जल्द ही पैसे लौटाने का झांसा देते रहे थे। बाद में रुपए लौटाने से इनकार कर दिया था। जिसकी शिकायत ठगी के शिकार पीड़ितों ने थाने पहुंचकर की थी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। वहीं पकड़े गए अरोपी के अन्य साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
यह है पूरा मामला
उपनगर मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में रहने वाले श्रीनिवास शर्मा पुत्र माधवराम शर्मा ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत कर बताया था कि कुछ समय पूर्व उन्होंने चार चतुर एसोसिएट के अजय जादौन, नारायण दास, अशोक कुशवाह, सुजीत, रामवीर, गणेश ओझा, अमित और हिमांशु से एक प्लॉट का सौदा किया था। उनके साथ ही सोनाली राठौर, कमलेश झा, ज्योति, पप्पू पाल, उर्मिला, रिंकू कुशवाह, बल्लू, केशारी गुप्ता, आकाश, उर्मिला, कमला लोधी, पुष्पा, राजेश, सुमन और शैलेन्द्र डंडोतिया ने प्लाट लिए थे। प्लॉट के 84 लाख 78 हजार 80 रुपए का भुगतान किया था। इसके बाद जब तय समय आया तो वह रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे तो एसोसिएट के सदस्य आजकल की कहकर टरकाते रहे। काफी समय बीत गया तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, पहले तो वह आजकल की कहकर टरकाते रहे और फिर पैसे लौटाने से इनकार कर दिया था। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले चार चतुर एसोसिएट के सरगना गणेश ओझा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस पकड़े गए ठग से पूछताछ कर रही है।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी मोतिउर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 से अब तक प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी करने वाले चार चतुर एसोसिएट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पड़ाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की थी। अभी पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।