ग्वालियर अंचल के 210 कॉलेजों में दिख रही छात्र और शिक्षक की रिक्तियां शून्य …
ग्वालियर. । जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एक नई समस्या सामने आई है उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जानकारी भरते समय कॉलेजों से हुई चूक के कारण कई कॉलेजों में शिक्षकों की और छात्रों की सीट संख्या शून्य रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय की डीसीडीसी शाखा ने पत्र जारी करके उन सभी कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द अपने प्रोफाइल को दोबारा अपडेट करें। जिससे प्रवेश प्रक्रिया के समय छात्रों को कोई असुविधा ना हो। बता दें कि अंचल भर के 210 कॉलेज इस श्रेणी में आते हैं ,वही ग्वालियर के लगभग 12 कॉलेज भी सूची में शामिल है।
गौरतलब है कि वर्तमान में जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। चूंकि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है और छात्र अपनी मर्जी से किसी भी कालेज में किसी भी विषय में प्रवेश ले सकते हैं। ऐसे में प्रवेश के लिए जब वे संबंधित वेबसाइट देखते हैं तो कालेजों में सीटों की संख्या शून्य बता रही है। ऐसे में छात्र इन कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में छात्र परेशान हो रहे हैं। जबकि कालेजों को भी चिंता सता रही है कि आखिर उनके यहां प्रवेश क्यों नहीं हो रहे हैं।
प्रवेश प्रक्रिया भी प्रभावित
अंचल भर के कॉलेजों में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में अंचल के 210 कॉलेजों में इस तरह की समस्याए आना कहीं ना कहीं छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर रहा है। यह समस्या के चलते छात्र अपने वांछित कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पा रहा जिससे छात्र को असुविधा बढ़ रही है।