Delhi: फ्लाईओवर के नीचे बनेंगे ऑफिस, लाइब्रेरी और पार्किंग..?

Delhi: फ्लाईओवर के नीचे बनेंगे ऑफिस, लाइब्रेरी और पार्किंग, PWD ने शुरू किया सर्वे का काम शुरू
फ्लाईओवरों के नीचे पार्किंग, ऑफिस, ईवी चार्जिंग स्टेशन इंडोर गेम्स के लिए खेल परिसर, गार्डन और लाईब्रेरी बनाने की योजना बनाई जा रही है

Delhi News: दिल्ली सरकार इस वित्तीय वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम पर अधिक फोकस कर रही है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में जहां नए फ्लाईओवर के निर्माण के साथ पुराने फ्लाईओवर के विस्तार और मेंटेनेंस का काम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ फ्लाईओवर के नीचे पड़े खाली जगहों को भी इस्तेमाल में लाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.

इसके लिए फ्लाईओवरों के नीचे पार्किंग, ऑफिस, ईवी चार्जिंग स्टेशन इंडोर गेम्स के लिए खेल परिसर, गार्डन और लाईब्रेरी बनाने की योजना बनाई जा रही है. किस फ्लाईओवर के नीचे क्या बनाया जाएगा ये वहां उपलब्ध जगह के अनुसार तय किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसके लिए अपने सभी जोन के मुख्य इंजीनियरों को सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है. सूत्र बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. बता दें कि दिल्ली में वर्तमान में 102 फ्लाईओवर हैं.

अतिक्रमण हटाकर लाया जाएगा उपयोग में

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई फ्लाईओवरों के नीचे उपलब्ध खाली जगहों पर अतिक्रमण पाया जा रहा है. कई सार्वजनिक भूमि पर बेघर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है और उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है. इस योजना के तहत ऐसे सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा. कई इलाके में कहीं पार्किंग नहीं है. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कुछ फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जमीन को पार्किंग के रूप में विकसित किया जाएगा.

फ्लाईओवरों के नीचे हरियाली बढ़ाने पर ध्यान

सूत्र बताते हैं कि अभी 2-3 फ़्लाईओवरों पर यह काम शुरू किया जाएगा. इसके बाद सभी फ्लाईओवरों को इसके दायरे में लाया जाएगा. योजना के तहत फ्लाईओवरों के नीचे हरियाली बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा. कई किस्म की झाड़ियों, लताओं और पौधों की मदद से फ्लाईओवर के नीचे हरियाली बढ़ायी जाएगी. फ्लाईओवरों के बीच और किनारे के साथ दीवारों पर पौधे, झाड़ियां और  लताएं लगाई जाएंगी. ऐसे कई फ्लाईओवर हैं, जहां हरियाली कम है, जिसमें चिराग दिल्ली फ्लाईओवर आईआईटी फ्लाईओवर आदि शामिल हैं. हरियाली बढ़ाने के लिए बोगनविलिया, कनेर, क्लीएंड्रा व अन्य पौधे लगाने की योजना है. फ्लाईओवर के दीवारों पर मधुमालती की लता विकसित की जाएगी.

ये हैं राजधानी के प्रमुख फ्लाईओवर

वर्तमान में राजधानी दिल्ली में 102 फ्लाईओवर हैं, जिनमें शादीपुर फ्लाईओवर, तिलक नगर फ्लाईओवर, पंजाबी बाग क्लब फ्लाईओवर, राजा गार्डन फ्लाईओवर, कर्मपुरा फ्लाईओवर, आजादपुर फ्लाईओवर, ब्रिटानिया फ्लाईओवर, मुकुंदपुर फ्लाईओवर, आईपी फ्लाईओवर, वजीराबाद फ्लाईओवर, गीता कॉलोनी ब्रिज, गाजीपुर • फ्लाईओवर, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर, अप्सरा बॉर्डर फ्लाईओवर, नंदनगरी फ्लाईओवर, आनंद विहार फ्लाईओवर, रानी झांसी फ्लाईओवर, मुनिरका फ्लाईओवर, बुराड़ी फ्लाईओवर, आरटीआर फ्लाईओवर, धौला कुंआर फ्लाईओवर, बिजवासन फ्लाईओवर, मूलचंद फ्लाईओवर, एम्स फ्लाईओवर, मोदी मिल फ्लाईओवर, आश्रम फ्लाईओवर, सराय काले खां फ्लाईओवर, लाजपत नगर फ्लाईओवर व ओखला फ्लाईओवर आदि शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *