सांसदों-विधायकों के POCSO और CPCR के मामलों का होगा निपटारा ..!
तीन विशेष कोर्ट के गठन को LG ने दी मंजूरी, सांसदों-विधायकों के POCSO और CPCR के मामलों का होगा निपटारा
उपराज्यपाल ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तीन नामित/विशेष कोर्ट के गठन को मंजूरी दे दी है। ये कोर्ट बाल सीपीसीआर अधिनियम 2005 और पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों का निपटारा करेंगी। बच्चों के खिलाफ अपराध बाल अधिकारों के उल्लंघन और पॉक्सो अधिनियम के तहत सुनवाई से संबंधित मामलों के निपटने के लिए पहले से आठ अदालतें अधिसूचित हैं।
कोर्ट गठित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने 27 जून 2023 को एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा था…