एक अनूठा अभियान, अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा .!
राजस्थान में शुरू होने जा रहा है एक अनूठा अभियान, अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा
भारतीय अंगदान दिवस तीन अगस्त के अवसर पर इस महाभियान का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा. इस दौरान 18 साल से ज्यादा के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी.
जयपुर में अंगदान अभियान की जानकारी देते अधिकारी …
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, समाज के प्रबुद्धजनों, जिला अस्पतालों और स्वयंसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न संस्थानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. इसका मकसद आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित करना है. इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, ट्रॉमा सेन्टर, पुलिस और विभिन्न विभागों को इससे जोड़ा जाएगा. जिससे प्रदेश में अंगदान के प्रति जनचेतना पैदा हो सके.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में जितनी अंगदान की जरूरत है, उतना हो नहीं रहा है. इस मामले में राजस्थान राष्ट्रीय औसत की तुलना में कम है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अंग प्रत्यारोपण यूनिट भी स्थापित किए जा रहे हैं. इससे प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सहज एवं सुलभ होगी. इससे प्रदेश की जनता को काफी फायदा होगा क्योंकि जिन लोगों को अंगों की आवश्यकता है उन्हें अंग उपलब्ध होंगे.
यह रहेगा कार्यक्रम
मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भारतीय अंगदान दिवस तीन अगस्त के अवसर पर इस महाभियान का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा. इस दौरान 18 साल से ज्यादा के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवाई जाएगी. जो लोग अंगदान करना चाहते हैं उनसे सहमति ली जाएगी.इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष कैंपेन चलाया जाएगा.बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही वर्कशाप, रैली, साईकिल रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.