छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में नोएडा में FIR ..! लगाया 1200 करोड़ का चूना
असली की आड़ में नकली होलोग्राम छापे, इनसे शराब बेचकर राजस्व को लगाया 1200 करोड़ का चूना
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
ED छत्तीसगढ़ के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत ने आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, आबकारी आयुक्त IAS निरंजन दास, IAS अनिल टुटेजा, विदू गुप्ता, अनवर ढेबर के खिलाफ 30 जुलाई को जिला गौतमबुद्ध नगर के थाना कासना में IPC सेक्शन 420, 468, 471, 473, 484 और 120B में FIR कराई है।
8 पैसा प्रति होलोग्राम कमीशन के लालच में दिया नोएडा की कम्पनी को टेंडर
FIR के अनुसार, नोएडा स्थित मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को छत्तीसगढ़ के उत्पाद शुल्क विभाग ने होलोग्राम आपूर्ति करने के लिए अवैध रूप से टेंडर दिया गया था। कंपनी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र नहीं थी, लेकिन अधिकारियों ने उसे ठेका दे दिया। बाद में अधिकारियों ने इस टेंडर की एवज में कंपनी से प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ में सरकारी दुकानों से अवैध देशी शराब की बोतलें बेचने के लिए बेहिसाब डुप्लीकेट होलोग्राम की आपूर्ति की गई। ये डुप्लीकेट होलोग्राम नोएडा फैक्ट्री में बनाए जाते थे और फिर छत्तीसगढ़ पहुंचाए जाते थे। 5 साल में करीब 80 करोड़ होलोग्राम निर्धारित से ज्यादा कीमतों पर छापे गए।
असली पहले, नकली होलोग्राम बाद में भेजे जाते थे छत्तीसगढ़
ED के मुताबिक, नोएडा स्थित कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता ने अपने बयान में डुप्लीकेट होलोग्राम छापने की बात स्वीकारी है। विधु गुप्ता ने स्वीकारा है कि उत्पाद शुल्क कार्यालय छत्तीसगढ़ को मूल होलोग्राम की आपूर्ति की, जिसमें उनके अंत में सीरियल नंबर डाले गए थे। जबकि पहले से लगाए गए डुप्लीगेट होलोग्राम नोएडा कारखाने में तैयार करके शराब सिंडिकेट तक पहुंचाए गए थे। विधु गुप्ता ने ये भी स्वीकारा है कि आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी मुझे फोन पर होलोग्राम के सीरियल नंबर की सीरीज देते थे, जो पहले ही छापकर विभाग को दिए जा चुके होते थे। बाद में इन्हीं सीरियल नंबर के डुप्लीगेट होलोग्राम छापकर उन्हें सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचाया जाता था।
आरोपियों ने बयान में आरोप स्वीकारे
ED के मुताबिक, अरुणपति त्रिपाठी ने अपने बयान में पूरी बात स्वीकारी है और ये भी बताया है कि डुप्लीगेट होलोग्राम डिस्टलर्स को अरविंद सिंह के भतीजे अमित सिंह व सहयोगी दीपक के द्वारा दिए जाते थे। नोएडा की कंपनी को अक्तूबर 2019 में होलोग्राम छापने का टेंडर मिला था और जून 2022 तक ये जारी रहा। इस दौरान शराब बिक्री से छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व को करीब 1200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 2021 में ED ने अपनी प्रारंभिक जांच के दौरान नोएडा के कासना स्थित होलोग्राम कंपनी पर छापा मारकर नकली होलोग्राम भी बरामद किए थे। नोएडा की इस कंपनी ने छत्तीसगढ़, झारखंड सहित कई राज्यों ने होलोग्राम सप्लाई किए हैं।