मध्यप्रदेश : भाजपा की पहली लिस्ट में 50% हारे चेहरों पर दांव .!
भाजपा की पहली लिस्ट में 50% हारे चेहरों पर दांव:75 साल वाले को भी टिकट, 3 नेता पुत्र और ब्यूरोक्रेट की पत्नी को मौका
मध्यप्रदेश भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई जिन 39 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें 12 नए चेहरे हैं। जबकि पिछले चुनावों में हारे हुए 50% चेहरों पर दांव लगाया हैं। चंदेरी से 75 साल के जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को भी मौका मिला है। चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को टिकट मिला है। उनके पति भारतीय राजस्व सेवा के अफसर हैं और दिल्ली में पदस्थ हैं।
पार्टी में हाशिए में धकेल दिए गए नेताओं पर पार्टी ने भरोसा जताया है। 14 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार हारे थे। पिछले चुनाव में पार्टी से बगावत करके ताकत दिखाने वाले राजकुमार मेव को महेश्वर सीट से मौका दिया है। नेता पुत्रों से भी पार्टी ने परहेज नहीं किया है। 3 सीटों पर नेताओं के बेटों को टिकट मिला है।
39 सीटों में 5 सामान्य और 13 पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को मिली है। एसटी को 13 और एससी के लिए 8 सीटें रिजर्व हैं। रिजर्व सीटों के अलावा किसी अन्य सीट पर एसटी या एससी के उम्मीदवारों को मौका नहीं मिला है। पहली लिस्ट के 39 कैंडिडेट्स में केवल 4 महिलाएं हैं।