चुनाव से पहले कमलनाथ-दिग्विजय सिंह में क्यों छिड़ी जंग!
‘जाकर कपड़े फाड़िए..’, चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में क्यों छिड़ी जंग!
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग है. इससे पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में जुबानी जंग छिड़ गई है. इस विवाद पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने कांग्रेस को गुट और गिरोह में बंटी हुई पार्टी बताया है.
sh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति में इस वक्त हलचल तेज है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक वीडियो में दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कही है. दिग्विजय सिंह ने भी कमलनाथ के बयान पर तगड़ा पलटवार किया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है. तीन दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जुबानी जंग से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. वहीं, इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कांग्रेस को गुट और गिरोह में बंटी हुई पार्टी बताया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किसी एक भाषण के दौरान मंच से कहा कि अगर दिग्विजय सिंह आपकी बात भी ना सुने तो उनके कपड़े फाड़ दीजिए. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि साइन तो पीसीसी चीफ के होते है तो कपड़े किसके फटने चाहिए ? दोनों ने एक-दूसरे पर हंसी मजाक के अंदाज में ये बातें कहीं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि शंकर का काम है विष पीना तो पीएंगे.
इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने खुद कहा कि वो तो पहले से ही विष पीते आए हैं आगे भी पीना पड़ेगा. इस मामले में विवाद बढ़ता देख दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं.नर्मदे हर. बता दें कि इस पूरे मामले में लगातार कांग्रेस पर हमलावर है.
कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई पार्टी है- BJP
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ विवाद पर शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस तो गुट और गिरोह में बंटी हुई पार्टी है. उन्होंने कहा कि ये पूरी लड़ाई कमलनाथ के बेटे और दिग्विजय सिंह के बेटे को लेकर है. कमलनाथ जी को समझना चाहिए. दिग्विजय सिंह तो उनके दोस्त हैं. उनके कपड़े फड़वाने की बात कर रहे हैं. मगर जयवर्धन सिंह तो उनके भतीजे हैं. इनके कपड़े क्यों फड़वा रहे हैं?
कांग्रेस का कार्यकर्ता तो सिर्फ दरी ही बिछाएगा
वहीं, छिंवाडा जिले के टिकटों के ऐलान नकुलनाथ द्वारा किए जाने पर सारंग ने कहा कि ये बताता है कि कांग्रेस कोई लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है. एक हैं सोनिया गांधी के बेटे राहुल भैया. एक हैं कमलनाथ के बेटे नकुल भैया और बीच में फंस गएय हैं दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन भैया. बेचारा कांग्रेस का कार्यकर्ता तो सिर्फ दरी ही बिछाएगा.