5 वर्ष का प्लान तैयार कर स्टार्टअप पर काम करें युवा ?
5 वर्ष का प्लान तैयार कर स्टार्टअप पर काम करें युवा, अपने कॉसेप्ट में रखें भरोसा
5 वर्षों का प्लान रखें तैयार
अवनीश ने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने से पहले खुद पर भरोसा करें। अपने स्टार्टअप के लिए कम से कम आगामी 5 वर्षों का प्लान तैयार रखें। क्योंकि अगर आपका आइडिया काम कर गया तो पैसा उसके पीछे पीछे आएगा। उन्होंने ओयो रूम सर्विसेज का उदाहरण देते हुए कहा कि ओयो का कॉसेप्ट था कि 750 से 1000 रुपये में लोगों को किराए पर कमरा मिल जाए। अब ये बिजनेस पूरी तरह फैल चुका है। इसके लिए पैसा बाद की बात हो गई है। उन्होंने कहा कि इसीलिये मैं लोगों को कहता हूं कि अगर आपके पास कोई आइडिया है तो उसपर काम करें। पैसा आप जरूर कमाएंगे।
ये 5 प्रकार के होते हैं एंजेल इनवेस्टर्स
- प्रोफेशनल एंजेल्स – ये एक्सपर्ट अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट होते हैं जैसे – डॉक्टर या इंजीनियर
- कॉरपोरेट एंजेल्स – ये इनवेस्टर्स वो होते हैं जो बड़ी कंपनियों के साथ काम कर रहे होते हैं। जिन्हें किसी नवाचार या टेक्नोलॉजी में इनवेस्ट करना होता है।
- टेक एंजेल्स – इन एंजेल्स को अच्छी टेक्निकल नॉलेज होती है।
- स्ट्रेटेजिक एंजेल्स – ये इनवेस्टर्स किसी इंडस्ट्री के बेहतर जानकार होते हैं। ये मेंटरशिप या स्ट्रेटजी प्लानिंग का काम करते हैं। ये स्टार्टअप्स को ग्रो करने में मदद करते हैं। ये आपकी कंपनी को 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। जैसे – मेंटर या रणनीतिकार
- एंटरप्रेन्योर्स – विभिन्न क्षेत्रों में सफल उद्यमी।
अपने पैशन को फॉलो करें युवा
उन्होंने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि अपने पैशन को फॉलो करें। अगर आप किसी कंपनी के फाउंडर बनना चाहते हैं या कोई बिजनेस खोलना चाहते हैं। तो अपने सपने पर काम करें। जब आप ईमानदारी से अपने पैशन को फॉलो करेंगे, खुद पर विश्वास करेंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।