तुम्हारी औकात क्या है… ट्रक ड्राइवर से ये कहने वाले IAS कौन हैं?
तुम्हारी औकात क्या है… ट्रक ड्राइवर से ये कहने वाले IAS कौन हैं?
ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक में ट्रक ड्राइवर को “तुम्हारी औकात क्या है” कहने वाले IAS ऑफिसर पर सख्त एक्शन लिया गया है. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें IAS को कलेक्टर के पद से हटा दिया है. उनपर ड्राइवर्स एसोसिएशन के लोगों से अभद्र भाषा में बात करते हुए आईएएस का वीडिया काफी वायरल हो रहा है.
ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक ड्राइवर की ‘औकात’ पर सवाल उठाने के बाद IAS ऑफिसर किशोर कान्याल को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं नहीं, ट्रक ड्राइवर के साथ अभद्र भाषा में बात करने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है और सीएम मोहन यादव ने उन्हें शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया है. शाजापुर जिला कलेक्टर किशोर कन्याल को बुधवार को उनके पद से हटा दिया गया है.
किशोर कान्याल मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. किशोर कान्याल अपने कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. 12वीं के बाद IAS किशोर ने अपना ग्रेजुएशन आर्ट्स स्ट्रीम से पूरा किया, इसके बाद वो दिल्ली आ गए. दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने MA की डिग्री ली.
मास्टर्स की डिग्री के बाद किशोर कान्याल सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गए. इस दौरान उन्होंने सिंधिया हाउस कॉलेज दिल्ली से इंटरनेशनल लॉ में डिप्लोमा हासिल किया. इसके बाद स्टेट पीसीएस परीक्षा में सेलेक्ट हुए.
2013 में बनें IAS
स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा पास करके अधिकारी बनने वाले किशोर कान्याल ने कई अहम पदों पर काम किया है. IAS किशोर ग्वालियर में अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीओ, जेल सुपरिटेंडेंट और विकास प्राधिकरण में अधिकारी रह चुके हैं. साल 2013 में उन्हें प्रमोट करके आईएएस का पद मिला. किशोर कान्याल एमपी कैडर में आईएएस चुने हए.
बेटी की शादी में हुई तारीफ
IAS किशोर कान्याल उस समय सबसे पहले चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी बेटी देवांशी कान्याल की शादी की थी. अपनी बेटी की शादी में उन्होंने बेसहारा लोगों को ना सिर्फ आमंत्रित किया बल्कि अपने हाथों से खाना परोसा था. इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. बता दे IAS किशोर की बेटी देवांशी अपने कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं.
ट्रक ड्राइवरों से हुआ विवाद
हाल ही में आईएएस किशोर कान्याल ने ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग के दौरान एक ट्रक ड्राइवर से उनकी बहस हो गई. इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने ट्रक ड्राइवर से कह दिया, “तुम्हारी औकात क्या है.” आईएएस ऑफिसर के इस बयान के बाद उनके रवैये की निंदा की जा रही है. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें कलेक्टर के पद से हटा दिया है.