आगरा : खाकी के साथ खादी ने मिलकर चलाया ‘ऑपरेशन कब्जा’ ….? करोड़ों की जमीन के खेल में कमिश्नर पर गिरी गाज !
करोड़ों की जमीन के खेल में कमिश्नर पर गिरी गाज, योगी सरकार ने लिया सख्त एक्शन
खाकी के साथ खादी ने मिलकर चलाया ‘ऑपरेशन कब्जा’ ….?
यूपी की ताजनगरी आगरा में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा कराने में पुलिस की मिलीभगत सामने आने के बाद कमिश्नर पर गाज गिरी है। योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद शासन ने उन्हें लखनऊ मुख्यालय से अटैच किया है।
कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को दिया था एसएचओ का प्रभार
सू्त्रों का कहना है कि दरोगा जितेंद्र कुमार पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। इसके बावजूद कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने उसे जगदीशपुरा थाने का प्रभारी बना दिया। इसपर सांसद राजकुमार चाहर ने सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री तक मामले की शिकायत की थी। वहीं पीड़ित परिवार ने योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह का तबादला इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
यूपी के इस जिले में खाकी के साथ खादी ने मिलकर चलाया ‘ऑपरेशन कब्जा’
UP News: यूपी की ताजनगरी के जगदीशपुरा क्षेत्र में बोदला-लोहामंडी मार्ग पर बीएस कांप्लेक्स के पास बेशकीमती चार बीघा जमीन पर पुलिस की मिलीभगत से रातों-रात कब्जा हुआ था। कई महीने पहले इसकी पटकथा लिखी जा चुकी थी। आइए जानते हैं पूरा मामला…
मंत्री ने फोन करके कटवाई थी बिजली
जमीन पर कब्जा कराने के खेल में शामिल मंत्री ने रवि कुशवाह के घर की बिजली भी कटवाई थी। इसके लिए मंत्री ने खुद फोन किया था। उम्मीद थी कि बिजली कटने के बाद जमीन के केयरटेकर का परिवार जमीन खाली करके चला जाएगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस के सहयोग लेकर नया प्लान तैयार किया गया। इसके बाद कब्जा हो गया।