MP के सांसदों से पूछे 4 सवाल ?
MP के सांसदों से पूछे 4 सवाल ?
…टिकट मिलने, परफॉर्मेंस और तैयारी को लेकर जानिए किसने क्या कहा
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 2019 के चुनाव में 28 पर जीत दर्ज की थी। इनमें से 5 सांसद अब विधायक बन चुके हैं। यानी भाजपा के खाते में अब 23 सीटें हैं। एक सीट कांग्रेस के खाते में है।
भास्कर ने इन 23 सांसदों से संपर्क किया उनमें से 19 सांसदों से बात हुई। इनसे पूछा कि क्या उन्हें इस बार टिकट मिलेगा? वे अपने परफॉर्मेंस का आकलन कैसे करते हैं? 19 में से 8 सांसदों ने कहा कि उन्हें इस बार भी टिकट मिलेगा। 7 सांसद बोले कि उनका परफॉर्मेंस अच्छा है, टिकट मिलेगा या नहीं पार्टी तय करेगी और 4 सांसदों ने तो टिकट का फैसला पूरी तरह से पार्टी पर ही छोड़ दिया।
…..सभी सांसदों से 4 सवाल पूछे..
सवाल 1: किस तरह से कर रहे हैं लोकसभा चुनाव की तैयारी?
सवाल 2: परफॉर्मेंस के आधार पर क्या फिर से टिकट मिलेगा?
सवाल 3: 5 साल में क्या काम किए?
सवाल 4: टिकट मिलने का पैमाना क्या मानते हैं?