पुलिस ने पार्किंग में मारा छापा, अवैध रसीद कट्टे जब्त ?

पुलिस ने पार्किंग में मारा छापा, अवैध रसीद कट्टे जब्त
Gwalior News: पुलिस ने व्यापार मेले में वाहन पार्किंग पर छापामार कार्रवाई करते हुए वसूली के लिए छापे गए रसीद कट्टे जब्त करने के साथ दो कर्मचारियों को पकड़ा। मेला प्रभारी एसडीओपी संतोष पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
  1.  ……. ने मेले की पार्किंग में सैलानियों से हो रही अवैध वसूली का उठाया था मामला
  2. मेले में थम नहीं रही थी पार्किंग में अवैध वसूली

ग्वालियर पुलिस ने व्यापार मेले में वाहन पार्किंग पर छापामार कार्रवाई करते हुए वसूली के लिए छापे गए रसीद कट्टे जब्त करने के साथ दो कर्मचारियों को पकड़ा। मेला प्रभारी एसडीओपी संतोष पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। एसडीओपी पटेल स्वयं कार पार्किंग पहुंचे। पार्किंग में जांच के दौरान सात रसीद कट्टे मिले। जिन पर निर्धारित दर से ज्यादा की रेट लिखी हुई थी। पुलिस ने सभी रसीद कट्टे जब्त कर लिए। इन पर चालीस रुपये की जगह पचास रुपये अंकित थे, जिससे प्रमाणित होता है कि पार्किंग पर अवैध वसूली चल रही थी।

उल्लेखनीय है कि ….ने मेले में वाहन पार्किंग पर चल रही अवैध वसूली का मामला उठाया था। इसकी पुष्टि पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद हो गई। इस मामले को लेकर मेला प्राधिकरण शुरू से ही लापरवाह बना हुआ था। व्यापार मेला में वाहन पार्किंग पर सैलानियों से अवैध वसूली का खेल जीएसटी के नाम पर चल रहा था। मेला प्राधिकरण ने दो पहिया वाहन के लिए 20 और चार पहिया के लिए 40 रुपये निर्धारित किए थे, लेकिन वाहन पार्किंग पर ठेकेदार के कर्मचारी दो पहिया वाहन से तीस रुपये और कार से 50 रुपये वसूले रहे थे। वाहन पार्किंग पर वसूली की शिकायत मेला प्राधिकरण तक भी पहुंची। इसके बाद ठेकेदार को नोटिस दिया गया, लेकिन वसूली चलती रही। निर्धारित दर के बोर्ड तक पार्किंग स्थल पर प्राधिकरण ने लगवा दिए थे, लेकिन उन बोर्ड को हटा दिया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *