इंदौर : सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में आरोपितों के घर छापा
सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में आरोपितों के घर छापा, दस्तावेज और गाड़ियां जब्त
नगर निगम में सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज और गाड़ियां जब्त की है।
छापामार कार्रवाई करती पुलिस
- नगर निगम में सवा सौ करोड़ रुपये के घोटाले का मामला
- रविवार तड़के पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
- दस्तावेज और गाड़ियां जब्त
इंदौर। नगर निगम में हुए सवा सौ करोड़ से ज्यादा के घोटाले के आरोपितों के घर रविवार तड़के पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की है। अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घरों में तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को दस्तावेज और गाड़ियां हाथ लगी है।
डीसीपी जोन-3 पंकज पांडे के मुताबिक टीम सर्वप्रथम आरोपित राहुल बढ़ेरा के घर निपानिया स्थित डीबी सिटी अप टाउन पहुंची थी। यहां राहुल का आलीशान बंगला है। पुलिस ने तलाशी ली और उसके घर दस्तावेज व दो गाड़ियां जब्त की। राहुल के साथ उसकी पत्नी रेणु की भी तलाश है। इसके बाद टीम मदीनानगर पहुंची और आरोपित मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद साजीद और मोहम्मद जाकिर के घरों की तलाश ली।