टीकमगढ़ : अवैध खनन के मामले में ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई शिकायत !

अवैध खनन के मामले में ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई शिकायत
जांच करने पहुंची टीम को नदारद मिले कर्मचारी, मामले की छानबीन में जुटी टीम

जिले के क्रेशर संचालक अवैध तरीके से उत्खनन करने में लगे हैं। शहर के कुलदीप जैन ने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी। शनिवार को टीम मामले की छानबीन करने खनिज विभाग के दफ्तर पहुंची, लेकिन खनिज अधिकारी सहित स्टाफ के कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले।

शिकायतकर्ता कुलदीप ने बताया कि गलत तरीके से चल रहे क्रेशर प्लांट की शिकायत ईओडब्ल्यू से की थी। जिसके चलते आज जांच करने पहुंची टीम को देखकर पहले से ही कर्मचारी खनिज कार्यालय से गायब हो गए। उन्होंने बताया कि शिकायत में ग्राम नारगुड़ा भाटा में सुरेश आदिवासी के नाम से संचालित पत्थर खदान की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

12 मार्च 2024 को सुरेश आदिवासी के नाम पर क्रेशर आधारित गिट्टी, पत्थर की लीज स्वीकृत की गई थी। जिसकी न तो पर्यावरण स्वीकृति है और न ही क्रेशर का संचालन वैधानिक रूप से हो रहा है। क्रेशर प्लांट का संचालन तिरुपति मिनरल्स एंड स्टोन क्रेशर फर्म कर रही है।

क्रेशर पर बनने वाली गिट्टी को ग्राम नन्ही टेहरी से लक्ष्मनपुरा और बकपुरा से सिलामती तक बन रही सड़क पर उपयोग किया जा रहा हैं। आदिवासी के नाम का उपयोग कर राजनीतिक लोग क्रेशर का संचालन कर रहे हैं।

बगैर पिटपास जारी किए करोड़ों का पत्थर अवैध खनन किया गया। जिसकी वसूली की जाए। उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्धारित मापदंडों का खुले तौर पर उलंघन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई गई है।

बोलने से बच रहे अधिकारी

इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जिला खनिज अधिकारी एसजेड अली ने फोन बंद कर लिया। खनिज इंस्पेक्टर कुलदीप जैन का कहना है कि फिलहाल इस मामले में जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *