लॉरेंस बिश्नोई गैंग में ऑनलाइन भर्ती! दुर्लभ को आका मानने वाले अब जॉइन कर रहे लॉरेंस गैंग

कनाडा से लेकर रूस…6 देशों तक नेटवर्क;
दुर्लभ को आका मानने वाले अब जॉइन कर रहे लॉरेंस गैंग
लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क 6 देशों और भारत के 11 राज्यों में फैल चुका है. इसे और भी फैलाने की कोशिश की जा रही है. वो भी गैंग में नौजवानों की ऑनलाइन भर्ती करके. हाल ही में गिरफ्तार हुए लॉरेंस गैंग के 9 में से 2 शूटर्स ने जांच एजेंसियों के सामने कई राज उगले हैं. बताया कि दुर्लभ कश्यप गैंग से प्रभावित होकर कई नौजवान लॉरेंस गैंग में जुड़ रहे हैं.

कनाडा से लेकर रूस...6 देशों तक नेटवर्क; दुर्लभ को आका मानने वाले अब जॉइन कर रहे लॉरेंस गैंग

दुर्लभ कश्यप और लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)

देश के 11 राज्यों समेत विदेश में लॉरेन्स गैंग की जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों से लॉरेंस गैंग के 9 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में जो खुलासे हुए उससे खुद जांच एजेंसियां भी हैरान हैं. पूछताछ में पकड़े गए शूटर धर्मेंद्र और संतोष ने खुलासा किया कि लॉरेन्स गैंग ने मध्यप्रदेश और वेस्ट बंगाल में बाकयदा अपना रिक्रूटमेंट सेल खोला है. यहां गैंग के लिए बेरोजगार नौजवानों को आपराधिक ग्लैमर और पैसे का लालच देकर जरायम की दुनिया में धकेला जा रहा है.

दरअसल, 3 साल पहले तक मध्य प्रदेश के मालवा के अपराध जगत में महज 20 साल के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की हुकूमत चलती थी. उसकी उम्र से कहीं ज्यादा उसके जुर्म की फेहरिस्त थी. खास बात ये है कि दुर्लभ का गेटअप साउथ मूवी के किसी डॉन की तरह ही था. आंखों में सुरमा, माथे पर तिलक और कंधे पर पटका. दुर्लभ गैंग का नारा था ‘महाकाल’.

लॉरेंस गैंग में ऑनलाइन भर्ती

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के सोशल मीडिया विंग को हैंडल करने वाले गुर्गे अब दुर्भल कश्यप के नाम से दर्जनों फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर ऑनलाइन भर्ती के लिए ऐसे ही युवाओं को तलाश रहे हैं और फिर उन्हें बिश्नोई गैंग में भर्ती कराया जा रहा है. इतना ही नहीं, रिक्रूटमेंट के अलावा लॉरेन्स गैंग एक कॉपोरेट कंपनी की तर्ज पर ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है. गैंग के हर सदस्य का काम और ऑपरेट करने का ज़ोन सब आपस मे बंटा हुआ है.

कनाडा-पंजाब-दिल्ली की कमान गोल्डी बराड़ के पास है. राजस्थान-मध्यप्रदेश-UK की कमान रोहित गोदारा के पास, जबकि पुर्तगाल-USA-महाराष्ट्र-बिहार-पश्विम बंगाल की कमान अनमोल विश्नोई के पास है. वहीं, हरियाणा-उत्तराखंड की कमान काला जठेड़ी के पास है. इस पूरे गैंग की रिपोर्ट सीधे साबरमती जेल में बंद लॉरेन्स बिश्नोई को दी जाती है.

कहां-कहां फैला गैंग का नेटवर्क

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि गैंग को हथियार कहां-कहां से सप्लाई होते हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश के मालवा से जिसमें धार, सेंधवा,बड़वानी,रतलाम, खंडवा,बुराहनपुर, खरगोन और यूपी में मेरठ मुज्जफरनगर,अलीगढ़ तो बिहार में मुंगेर, खगड़िया, साथ ही, पंजाब के सभी पाकिस्तान बॉर्डर से लगे इलाको से हथियारों की सप्लाई होती है. वहीं, पाकिस्तान, USA, रशिया, कनाडा, नेपाल से भी हथियार लॉरेन्स-गोल्डी गैंग तक पहुंच रहे हैं. भारत में लॉरेन्स गैंग का वर्चस्व देश के 11 राज्यों में पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. जबकि, विदेश की बात करें तो गैंग का नेटवर्क कनाडा, USA, अजरबैजान, पुर्तगाल, UAE और रशिया तक फैल चुका है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में ऑनलाइन भर्ती! अमेरिका से भारत में शूटर्स और स्लीपर सेल्स किए जा रहे हायर
मुंबई के बांद्रा में एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग का मामला सामने आने के बाद अब एक और नई खबर सामने आई है. जिस अनमोल बिश्नोई ने फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, वो अब अमेरिका में बैठे-बैठे भारत में स्लीपर सेल और शूटर्स की भर्ती कर रहा है. बिहार से उसने सैकड़ों स्लीपर सेल को हायर भी कर लिया है. बिश्नोई की इसे लेकर एक चैट सामने आई है, जिसके बाद पुलिस और ज्यादा एक्टिव हो गई है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग में ऑनलाइन भर्ती! अमेरिका से भारत में शूटर्स और स्लीपर सेल्स किए जा रहे हायर

लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड …

महाराष्ट्र के मुंबई में करीब एक महीने पहले अभिनेता सलमान खा के घर पर फायरिंग हुई थी. दो हमलावरों ने उनके घर पर फायरिंग की और भाग गये. जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने हमले की जिम्मेदारी ली. अब इसी अनमोल बिश्नोई को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. पता चला है कि सलमान खान के बंगले पर फायरिंग करवाने वाला गैंगस्टर अमेरिका में बैठकर ऑनलाइन शूटरों की भर्ती कर रहा है.

बता दें, पंजाब, हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में बिश्नोई गैंग ने शूटरों का नेटवर्क तैयार कर लिया है. बुधवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई राज्यों (बिहार, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब) में छापेमारी कर बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के पैन इंडिया मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावर बिहार के रहने वाले थे. सूत्रों के मुताबिक, 2023 से ही बिहार पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बिश्नोई गिरोह से जुड़े कई नेटवर्क का भंडाफोड़ करना शुरू कर दिया था. यह खुलासा होने के बाद कि अंडरवर्ल्ड की बी कंपनी में ऑनलाइन भर्ती की गई है, पुलिस अब और सक्रिय हो गई है.

फायरिंग का मास्टरमाइंड है अनमोल बिश्नोई

दरअसल, सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस की जांच में भी उसकी संलिप्तता सामने आई. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई को मामले में वांछित आरोपी के रूप में नामित किया गया है. लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है और अक्सर अमेरिका आता रहता है. हालांकि, जिस फेसबुक पोस्ट के जरिए उसने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है, उससे पता चला है कि उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *