कानपुर में गंगा में नाले का सीवेज गिरने पर FIR
कानपुर में गंगा में नाले का सीवेज गिरने पर FIR
एशिया के सबसे बड़े नाला को टैप कर मोदी और योगी ने सेल्फी ली थी
कानपुर में एशिया का सबसे बड़ा नाला कहा जाने वाला सीसामऊ नाला से गंगा में गंदा पानी गिरने पर देखरेख करने वाली कंपनी पर ग्वालटोली थाने में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम के अफसरों की जांच रिपोर्ट के बाद यह एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि देखरेख करने वाली कंपनी को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी इसका संज्ञान नहीं ले रही थी, गंगा में लगातार नाले का पानी गिरने पर यह एक्शन लिया गया है।
ट्रीटमेंट प्लांट में लापरवाही से गंगा में गिर रही गंदगी
कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास कानपुर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज पंपिंग स्टेशनों की देखरेख का ठेका है। सीसामऊ सीवेज पंपिंग स्टेशन जो कि भैरव घाट चौराहा के पास स्थित है। इसका संचालन भी 25 अगस्त 2021 से इसी कंपनी के पास है। ठेका लेने वाली कंपनी की ओर से पंपिंग स्टेशन के संचालन में लापरवाही की जा रही है। आईपीएस सीसामऊ के सुचारु संचालन के लिए कंपनी को बार-बार निर्देशित किया जा रहा था, इसके बाद भी कंपनी कोई काम नहीं कर रही थी। इसका नतीजा ये हुआ कि एशिया का सबसे बड़ा सीसामऊ नाला एक बार फिर से गंगा में गिरने लगा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसर हरकत में आए।
सीसामऊ सीवेज पंपिंग स्टेशन का सुचारु रूप से संचालन नहीं होने के कारण सीसामऊ नाले में एक बार फीर से बड़े पैमाने पर सीवेज का गंदा पानी सीधे गंगा में गिरने लगा है। इससे गंगा का पानी दूषित हो रहा है। इसके चलते सहायक परियोजना अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम इंजीनियर विपिन कुमार पाल, सहायक परियोजना अधिकारी जल निगम इंजीनियर अंकित सिंह और परियोजना अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई यूपी जल निगम इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव की रिपोर्ट के आधार पर ग्वालटोली पुलिस ने कार्यदायी संस्था मेसर्स कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, विष्णुपुरी के निदेशक प्रकाश शुक्ला, इंचार्ज अनिर्बन मुखर्जी प्लांट इंचार्ज कुलदीप सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईअआj दर्ज की है।
एशिया का सबसे बड़ा नाला टैप होने के बाद योगी-मोदी ने ली थी सेल्फी
एशिया का सबसे बड़ा नाला कहा जाने वाला सीसामऊ नाला टैप होने के बाद इसे सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है। इस नाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेल्फी ली थी। यहां से ही गंगा को स्वच्छता का बड़ा संदेश दिया गया था। इसके बाद भी सीसामऊ नाला कई महीनों से सीधे गंगा में गंदा पानी गिरा रहा था।