सबसे खराब रिपोर्ट कार्ड इन राज्यमंत्रियों का
15 मंत्री अपनी ही विधानसभा में न दिला पाए बढ़त, सबसे खराब रिपोर्ट कार्ड इन राज्यमंत्रियों का

लोकसभा चुनाव में यूपी के 15 मंत्री अपनी ही विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी को नहीं जिता सके। अपनी-अपनी विधानसभा से चुनकर आए इन 15 मंत्रियों के गढ़ में विपक्ष ने तगड़ी सेंध लगा दी।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में इन विधानसभाओं में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की थी लेकिन लोकसभा चुनाव में सपा के 13 और कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर तीन साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खतरे की घंटी बजा दी। इनमें तीन कैबिनेट मंत्री, दो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और दस राज्यमंत्री हैं।
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही देवरिया की पथरदेवा सीट से विधायक हैं। कृषि मंत्री हैं। कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने उनकी विधाानसभा जीत हासिल की। मैनपुरी सदर से विधायक जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री हैं।
मैनपुरी से सपा के टिकट पर डिंपल यादव संसद पहुंची हैं। चुनाव में जयवीर सिंह ही लोकसभा प्रत्याशी थे लेकिन खुद तो हारे ही और अपनी विधानसभा में भी नहीं जीत सके। इसी तरह भोगनीपुर से विधायक और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के गढ़ में साइकिल जीत गई।