UGC NET 2024 Cancelled …..कैंसिल हुआ एग्जाम !

UGC NET 2024: ऑनलाइन चैट फोरम पर मौजूद था UGC-NET का प्रश्न पत्र… कैंसिल हुआ एग्जाम
UGC NET 2024 Cancelled: यूजीसी नेट परीक्षा में एग्जाम से पहले पेपर और हल किए गए प्रश्न पत्र मिलने की बात सामने आई है, जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय की ओर से परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया.
UGC NET 2024: ऑनलाइन चैट फोरम पर मौजूद था UGC-NET का प्रश्न पत्र... कैंसिल हुआ एग्जाम

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को किया गया था….

यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर की ओर से एग्जाम में गड़बड़ी की जानकारी देने के बाद परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया. एग्जाम का आयोजन 18 जून को एनटीए की ओर से देश भर में किया गया था. परीक्षा में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों शामिल हुए थे. एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया गया था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर( I4C)की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स डिवीजन ने विसंगतियों की कई शिकायतों के मिलने के बाद अपनी तफ्तीश शुरू की.

ऑनलाइन चैट फोरम पर था पेपर

शुरूआती जांच में ये सामने आया कि शिक्षण संस्थाओं के ऑनलाइन चैट फोरम पर यूजीसी नीट के क्वेश्चन पेपर और हल किए गए पेपर की प्रतियां मौजूद हैं और उनकी तादाद बहुत ज्यादा है.

तुरंत इन गड़बड़ियों के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया गया, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय से साझा की और फिर सारे पहलुओं का आकलन करने के बाद कल, 19 मई की रात इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

अब CBI कर रही जांच

इस पूरे प्रकरण में शिक्षण संस्थाओं, ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंक्रिप्टेड सोशल नेटवर्किंग ग्रुप प्राथमिक तौर पर पूरी तरीके से संदेह के घेरे में है. अब इनकी जांच सीबीआई की ओर से की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *