नोट बांटकर गरीबी दूर क्यों नहीं कर देती सरकार !
नोट बांटकर गरीबी दूर क्यों नहीं कर देती सरकार
क्या होती है मौद्रिक नीति; घर के एग्जांपल से 20 कठिन शब्दों का मतलब
मान लीजिए किसी देश के अंदर सिर्फ दो काम हो रहे हैं। कैंची बनाना और उससे बाल काटना। सभी कैंचियों की कीमत और उनसे बाल काटने के चार्ज की कुल वैल्यू ही इस देश की GDP है।
बजट में GDP जैसे तमाम मुश्किल शब्द होते हैं। ऐसे ही 20 कठिन से कठिन शब्दों के मतलब घर के एग्जांपल्स से समझिए…
****